रेस्टोरेंट के बाहर ढलान से स्कार्पियो लुढ़ककर युवक पर चढ़ी, दो टीआई सस्पेण्ड
जिला महिला एवं देवरी थाना प्रभारी राजघाट रोड स्थित रेस्टोरेन्ट में भोजन करने गए थे

sagarvani.com9425172417
सागर। एसपी अभिषेक तिवारी ने दो थाना प्रभारियों को सस्पेण्ड किया है। घटना क्रम ये है कि देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और जिला महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह शाम को भोजन करने राजघाट रोड स्थित एक नामचीन रेस्टोरेंट एंड बार में भोजन करने गए थे। शाम करीब 6 बजे टीआई सिंह देवरी थाना प्रभारी की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे और ड्राइवर को देवरी टीआई डोंगरे को बुलाने भेज दिया।
इसी बीच ढलान पर खड़ी ये गाड़ी अचानक लुढ़कने लगी। टीआई सिंह चूंकि ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर थे सो वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए। इधर गाड़ी स्पीड पकड़ चुकी थी और चंद मीटर आगे सफाई कर रहे एक कर्मचारी प्रदीप वाल्मिकी (25) निवासी जैसीनगर पर चढ़ गई। इसके बाद वह आगे किसी पेड़ या खम्बे से टकराकर रुक गई। टीआई सिंह तुरंत गाड़ी से उतरे और उन्होनें घायल प्रदीप को उठाया और BMC भिजवाया। प्रदीप के परिचित गुड्डू वाल्मिकी के अनुसार इस बड़े एक्सीडेण्ट में वह बाल – बाल बच गया। उसे सिर में चोट आई है। पेट व हाथ-पैर में खरोंचें हैं। जानकारी के अनुसार यह दोनों टीआई 1 जुलाई से नए कानून लागू होने के संबंध में ट्रेनिंग लेकर इस रेस्टोरेन्ट में भोजन करने गए थे। इधर घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद SP तिवारी ने दोनों TI को सस्पेण्ड करते हुए महिला थाने का चार्ज अन्य अधिकारी एवं देवरी का चार्ज SI निशांत भगत को दिया गया है।
25/05/2024



