अपराध और अपराधी
Trending

जनप्रतिनिधि की बेटी की इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर लाखों रुपए मांग रहा था युवक

आज शादी थी, हल्दी चढ़ाए बैठा ब्लैकमेलर पुलिस के हत्थे चढ़ा, युवती ने शादी तोड़ी

 

sagarvani.com9425172417

सागर। सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर परिवारजनों की फोटो को पब्लिक करना भाड़ी पड़ सकता है। इन फोटो को आपत्तिजनक रूप से एडिट कर आपको मानसिक, सामाजिक और आर्थिक परेशानी में डाला जा सकता है। मामला शहर के एक नामचीन जनप्रतिनिधि से जुड़ा है। जिनकी बेटी के इंस्टाग्राम एकाउंट से एक युवक ने उसकी फोटो एडिट कर किसी दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाते हुए बना ली। इसके आधार पर जनप्रतिनिधि और उस दूसरे युवक से अड़ीबाजी की कोशिश करने लगा। फोटो से छेड़छाड़ करने वाले युवक ने इस दूसरे युवक से फोटो वायरल नहीं करने की एवज में 2 लाख रुपए मांगे। इस अड़ीबाजी से परेशान बंडा के विनायका थाना क्षेत्र निवासी इस युवक ने एसपी ऑफिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद साइबर शाखा ने फोटो से छेड़छाड़ करने वाले युवक की खोजबीन। उसकी पहचान शहर के तुलसीनगर वार्ड निवासी सौरभ अहिरवार के रूप में हुई।

मेरे साथ-साथ मेरे भाई-भाभी को ब्लैकमेल कर मांग रहा था एक लाख रुपए

बंडा निवासी इस युवक ने बताया कि तीन दिन से कोई अज्ञात युवक मुझे अलग-अलग माध्यम से मेरी और जनप्रतिनिधि की बेटी व मेरे भाई-भाभी की आपत्तिजनक फोटो भेज रहा था। वह मैसेज में एक बैंक एकाउंट का नंबर भी भेज रहा था। वह मुझे धमका रहा था कि उक्त एकाउंट नंबर में 1 लाख रुपए तीन घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दो। इसके बाद समय लगाया तो यह राशि दोगुना देना पड़ेगी। बंडा निवासी युवक ने बताया कि मैंने देखा कि सौरभ नाम का ये शख्स  मेरी भाभी को भी मैसेज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है।  शिकायतकर्ता युवक के अनुसार सौरभ हम लोगों के सिर किसी अधनंगे महिला-पुरुष के धड़ से जोड़कर हमें ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंतसिंह राजपूत का कहना है कि सौरभ से पूछताछ जारी है। उसके मोबाइल का डाटा खंगाला जा रहा है।आम नागरिकों से अपील है कि वह अपने व खासकर परिवार की महिलाओं के फोटो को अपलोड करने में आवश्यक सावधानी बरतें। बहुत जरूरी नहीं हो तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट को हमेशा प्राइवेट या लॉक्ड प्रोफाइल मोड पर रखें।

आज शादी थी, हल्दी चढ़ाए बैठा ब्लैकमेलर, युवती ने रिश्ता तोड़ा

पुलिस सूत्रों के अनुसार बंडा के इस परिवार को ब्लैकमेल करने वाले सौरभ अहिरवार की शनिवार को शादी थी। उसकी बरात देवरी के एक गांव में जाना थी। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह मड़वा के नीचे हल्दी लगाए बैठा। शुरुआती पूछताछ में तो उसने ऐसे किसी भी घटनाक्रम से इनकार किया। लेकिन जब पुलिस ने उसके मोबाइल में इन सभी लोगों के फोटोग्राफ निकाले तो उसकी बोलती बंद हो गई। इधर, सौरभ की इस करतूत की जानकारी उसकी होने वाली पत्नी को भी मिल गई। जिसके बाद उसने विवाह करने से मना कर दिया।

10/05/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!