चर्चितचौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़

सोमवार से दोनों बस स्टैंड बंद, आरटीओ और लेहदरा के नए बस स्टैण्ड्स से बसें होंगी रवाना

शहर वासियों को नई सौगात 13 मई से शुरू होंगे दोनों नए बस स्टैंड, पुराने बस स्टैंड से नहीं होगा बसों का परिवहन

sagarvani.com9425172417

सागर। सागर नगर में नगरवासियों को ट्रेफिक के दबाव से मुक्ति हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक 19 फरवरी, 2024 में लिये गये निर्णय अनुसार एवं परिवहन व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-1 एवं भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक-2 का संचालन प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बूलेंस, शासकीय वाहन एवं नगर दण्डाधिकारी सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर समस्त यात्री बसों का संचालन डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से समाप्त करते हुये सोमवार दिनांक 13.05.2024 से नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 की कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

 दोनों नए बस स्टैंड पर इस प्रकार रहेगी परिवहन की सुविधा

भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित बस स्टैन्ड से रायसेन भोपाल, खुरई, बीना, विदिशा, मालथौन ललितपुर रोड की बसों की आवाजाही होगी।

आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-1 एवं भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक-2 से बसों का संचालन दिनांक 13.05.2024 से निम्नानुसार रूट से किया जावेगा।

बहेरिया तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-01टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।

 भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने वाली बसें

आरटीओ रोड स्थित बस स्टैन्ड यहां से दमोह, जबलपुर, छतरपुर, ललितपुर रोड की बसों की आवाजाही होगी।

रूट क्रमांक-02 : लेहदरा नाका/भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें वाली यात्री बसें (भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जाने वाली बसें) भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से एवं मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए राजघाट तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड से ही संचालित की जावेगी।

गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें 

रूट क्रमांक – 03:  ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जाने भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ वाली यात्री बसें कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी। भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से संचालित की जावेगी।

बम्होरी तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

रूट क्रमांक-04 नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जाने वाली यात्री बसें बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

नगर निगम कमिश्नर के साथ बस मालिको ने नए बस स्टैंड जाकर देखा तैयारी को, 13 मई से
होगा बस संचालन।

11/05/2024

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!