खबरों की खबरचर्चितचौपाल/चौराहाविविधा
Trending

इंस्टाग्राम स्टार बनने भागी जरुवाखेड़ा की विवाहिता चंबल घाटी में नशे में धुत्त मिली, दोबारा भागी

सागर। जरुवाखेड़ा के मूडरा गांव की एक विवाहिता पूनम उर्फ बसंती कुशवाहा मुरैना स्थित चंबल घाटी में मिल गई है। बीते फरवरी के मध्य में वह इंस्टाग्राम स्टार बनने की चाह में अपने प्रेमी और इंस्टाग्राम कलाकार आकाश सिंगर के साथ गायब हो गई थी। वह अपने दो बच्चों को भी ले गई थी। ताजा स्थिति ये है कि वह

तीन दिन पहले फिर से आकाश के साथ गायब हो गई है। पति रतिराम कुशवाहा के लिए राहत की बात इतनी बस है कि इस दफा वह बच्चों को साथ नहीं ले गई। इधर रतिराम द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार बसंती जब मिली तो वह शराब के नशे में धुत्त थी। इस दौरान उसने सिंगर आकाश से एक मंदिर में ब्याह भी रचा लिया था। वह कुबूल रही थी कि आकाश ने उसे धोखा दिया। उसने केवल मेरा फायदा उठाने के लिए मुझे बहकाया। वीडियो में पति रतिराम पर मारपीट का आरोप लगाया। और अपने भागने की यही वजह भी बताई। इधर रतिराम का कहना है कि मुझे उम्मीद थी कि प्रेमी आकाश से धोखा खाने के बाद बसंती को अक्ल आ जाएगी। लेकिन उस पर से अब तक इंस्टाग्राम स्टार बन रुपए कमाने का भूत नहीं उतरा है। आलम ये है कि वह शराब और सिगरेट पीना सीख गई है। उसे अपने मासूम बच्चों तक का ख्याल नहीं है। यहां बता दें कि बसंती कुशवाहा के गायब होने के बाद उसके पति ने बांदरी पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस का उसे कोई सहयोग नहीं मिला।

पत्नी को ढूंढने में प्लाट बिक गया, कर्ज के बोझ तले दबा

पत्नी और बच्चों के लिए करीब महीने भर परेशान रहे रतिराम की कहानी भी कम दर्दनाक नहीं है। पत्नी से कहीं अधिक उसे अपने मासूम बच्चों की फ्रिक थी। जिन्हें बसंती अपने साथ ही ले गई थी। रतिराम ने पत्नी को ढुंढवाने के लिए पुलिस से कई बार गुहार लगाई। यहां तक कि वह एसपी ऑफिस में सरें भरकर भी पहुंचा। लेकिन बांदरी पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। रतिराम ने इंस्टाग्राम पर बसंती और आकाश की नई-नई पोस्ट के जरिए दोनों की लोकेशन खोज ली। जो उसने पुलिस से भी साझा की। इसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। रतिराम का कहना था कि मुझे बच्चों की ज्यादा फिक्र थी। इसलिए उन्हें वापस लाने के लिए मैंने अपना प्लाट औने-पौने दाम में बेच दिया। कर्ज से बड़ी राशि भी उठाई और करीब 3 लाख रु. खर्च कर उसे मुरैना में खोज निकाला। रतिराम का कहना है कि पुलिस अगर मदद करती तो यह नौबत नहीं आती। उसने पुलिस से मांग की है कि बसंती द्वारा घर से चुराए गए करीब दो लाख रु. के जेवरात वापस दिलाए। रतिराम का कहना है कि, मुरैना से वापस लाने के बाद बच्चों को जरुवाखेड़ा ले आया और बसंती को बांदरी में उसके बहन- जीजा के घर छोड़ दिया था। ताकि वह कुछ दिन अपने किए पर सोच- विचार करे लेकिन वहां भी उसका प्रेमी आकाश एक बार फिर पहुंच गया और उसे लेकर गायब हो गया।

इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लखपति बनने की चाह में दो बच्चों समेत मां गायब

13/03/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!