डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल बुंदेलखंड का आदर्श कैंसर अस्पताल होगा : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल
मकरोनिया स्थित डॉ. राय हॉस्पिटल में कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर का हुआ शुभारंभ

sagarvani.com9425172417
सागर। मकरोनिया स्थित डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र के उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी आदि मौजूद थे। अतिथियों ने अस्पताल का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इसके बाद डॉ. राय अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संतोष राय और डॉ. मनीष राय ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल जी समेत सभी अतिथियों को कैंसर अस्पताल में मौजूद रेडिएशन समेत तमाम मशीनों की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सभी अतिथि मंचासीन हुए। स्वागत भाषण देते हुए डॉ. संतोष राय ने बताया कि बुंदेलखंड में कैंसर अस्पताल की महती आवश्यकता थी। यहां के मरीजों को इलाज के लिए 200 से 400 किमी दूर भोपाल, इंदौर, नागपुर जैसे बड़े शहरों में जाना होता था। जहां पैसे के साथ समय की बर्बादी होती थी। हम पिछले डेढ़ साल से कैंसर अस्पताल की प्लानिंग कर रहे थे। जो कि आज मूर्त रूप ले रही है। इस अस्पताल में मरीजों को कैंसर की उत्कृष्ट सुविधाएं देने के लिए आधुनिक मशीनों के साथ-साथ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से आए डॉ. विजय कोंथम जो अब राय हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने सभी प्रकार के कैंसर रोगों की जानकारी देते हुए बताया कि अब कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। अब इसका उपचार डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में संभव है। डॉ. मनीष राय प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन ने बताया कि कैंसर के उपचार के बाद शरीर पर जो विकृतियां आ जाती हैं अब उनसे डरने की आवश्यकता नहीं है। अब इसे सर्जरी के द्वारा कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र के उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जब डॉ. संतोष राय मुझे कैंसर अस्पताल के लिए आमंत्रित करने आए तो मैंने उनसे पूछा कि क्या आपके अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, ब्रैकीथेरेपी मशीन, लाइनियर एक्सीलेटर मशीन और सर्जरी आदि के लिए मशीनें हैं। तो इस पर डॉ. संतोष राय ने कहा कि यह सारी मशीनें अत्याधुनिक स्वरूप में मौजूद हैं। 0
जिसके बाद मुझे विश्वास हुआ कि अब सागर में बुंदेलखंड का आदर्श कैंसर हॉस्पिटल खुलने जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में कैंसर अस्पताल की कमी हमेशा से अखरती थी। क्योंकि मेडिकल कॉलेज हमारा सरकारी तो है लेकिन उसमें सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं नहीं हैं। हम लोग इसमें कोशिश कर रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देशित किया है कि ऐसे सारे मेडिकल कॉलेज जहां सुपर स्पेशलिटी नहीं हैं। वहां हम कैथ लैब से शुरुआत करेंगे। कैथ लैब की सारी मशीनें मेडिकल कॉलेजों में स्थापित करेंगे। यह व्यवस्था सरकारी पैसे से होगी या पीपीपी मोड पर होगी यह निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। एंजियो प्लास्टी और वायपास के लिए जो लोगों को भोपाल इंदौर भागना पड़ता है। वहां पर जाने की स्थिति न आए अभी जो ग्लोबल इंवेस्टर सम्मिट भोपाल में हुई है। उसमें बी-ग्रेड और सी-ग्रेड के शहर जैसे रीवा, सागर, उज्जैन आदि में यदि कोई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलता है। तो हम 30 से 40 प्रतिशत केपीटल सब्सिडी देने का ऑफर किया है। इसका मतलब यह है कि आज समय की मांग है कि बी और सी ग्रेड के शहरों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जहां हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर जैसी तमाम बड़ी बीमारियों का इलाज हो सके। मुझे बताया गया है कि डॉ. संतोष राय का जो राय हॉस्पिटल है यहां पर सुपर स्पेशलिटी के सभी ऑपरेशन और इलाज हो रहे हैं। अब कैंसर और उसमें शुरू हो रहा। इसके लिए मैं डॉ. राय अस्पताल की टीम की बधाई देता हूं कि हेल्थ के सेक्टर में आप इतना बड़ा निवेश कर रहे हैं। लोगों को अब आयुष्मान भारत योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसकी चिंता करनी होगी। क्योंकि यह योजना प्रधानमंत्री की योजना है। जिसमें अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी बड़े से बड़े अस्पताल में जाकर निशुल्क इलाज किया जा रहा है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसी सरकार आएगी जो 5 लाख तक का इलाज निशुल्क कराएगी। इसके अलावा इस बार के बजट में भी आम आदमी के लिए आयुष्मान योजना के बाद अब निरोगी काया अभियान शुरु किया गया है। जो कि 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया जा रहा है। जिसमें निशुल्क इलाज और जांच की जाएगी।
समाज में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा यदि कोई प्राप्त कर सकता है तो वह डॉक्टर और अस्पताल है। इसलिए आयुष्मान योजना के पैकेज को ध्यान में रखते हुए मानव सेवा और जनसेवा के कार्य करें। मंच संचालन शुभम श्रीवास्तव ने किया और आभार चारू त्रिपाठी ने माना। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास साहवाल, बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर, पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी, पूर्व जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, भाजपा नेता सुशील तिवारी, नवीन भट्ट, आईएमए अध्यक्ष डॉ. संज्योत माहेश्वरी, एमटी अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. नीना गिडियन, सेंट्रल लैब की संस्थापक डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. आईएस ठाकुर, राय अस्पताल के डायरेक्टर श्रीकांत जैन, प्रशांत श्रीवास्तव, आकाश बजाज, प्रमोद राय, दीपक दुबे, महादेव राय, बंटी हासानी, श्रेयांस जैन, शांतम जैन, डॉ. संजीव मुखारया, डॉ. हर्ष मिश्रा और विवेक लखेरा आदि मौजूद थे।
01/03/2025



