ब्रेकिंग न्यूज़

क्रिकेट : सागर के होनहार आधे सेशन में 190 पर आल आउट, इंदौर ने तीन दिन में ठोके 1155 रन

सागर संभाग की टीम का सबसे बुरा दौर, पूरी टीम बॉलिंग करने उतरी, फिर भी आधे विकेट मिले

      sagarvani.com9425172417

सागर। मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रही एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी में सागर संभाग की टीम ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया है। चार दिवसीय मैच में इंदौर के सामने खेल रही सागर की टीम आधे दिन ही टिक पाई और 190 पर आल आउट हो गई। इसके बाद जो खेल शुरु हुआ तो वह सिर्फ सागर के होनहार? क्रिकेटर्स की बखिया उधेड़ने वाला था। तीसरे दिन तक करीब ढाई दिन की बैटिंग में इंदौर ने सागर के खिलाफ 1155 रन ठोक दिए थे। जबकि सागर के सभी 11 खिलाड़ियों द्वारा बॉलिंग करने के बावजूद वह मात्र खिलाड़ियों को पैवेलियन भेज पाए।

चार  खिलाड़ियों ने क्रमश: एकल, दोहरे और तिहरे शतक मारे

इंदौर के बैटर्स के सामने सागर के बॉलर्स किसी गली क्रिकेटर जैसे लग रहे थे। यही कारण है कि इन बॉलर्स की धज्जियां कुछ यूं उड़ी कि आउट होने वाले पांच खिलाड़ियों में से चार ने क्रमश: तिहरे, दोहरे और एकल शतक ठोक दिए थे। इनमें से इंदौर के करण टेहलानी ने ताबड़तोड़ 355 रन बनाकर नाबाद चल रहे हैं। जबकि चंचल राठौर महज 18 रन से तिहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 282 रन बनाए। राठौर का विकेट सागर शर्मा ने लिया। तीसरे खिलाड़ी हर्ष गवली रहे। जिन्होंने 102 रन बनाए। उनका विकेट भी शर्मा ने लिया। शतक बनाने में एक और खिलाड़ी सागर सोलंकी कामयाब रहे। उन्होंने 117 रन बनाए। सोलंकी को अविरलसिंह की गेंद पर पैवेलियन लौटना पड़ा। इंदौर की टीम के स्कोर कार्ड के अनुसार अभी करण टेहलानी के अलावा अनिल मौर्य क्रीज पर हैं। उन्होंने 118 रन पूरे कर लिए हैं। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि कोई आश्चर्य नहीं कि इंदौर की टीम मंगलवार को आसानी से 1500 रन का आंकड़ा छू ले। बता दें कि इन क्रिकेट ट्राफियों से मप्र की रंजी टीम का सिलेक्शन होता है। जिसमें अब सागर की टीम के लड़कों की जगह पाना लगभग नामुमकिन है।

नाम भर की है सागर की टीम, पूरे खिलाड़ी आयातित

सागरवाणी डॉट कॉम द्वारा पिछले महीने एक खबर प्रकाशित की गई थी।

टीम का नाम भर है सागर डिविजन….. क्योंकि प्लेइंग इलेवन में 7 खिलाड़ी दूसरे संभाग से हैं

 

जिसमें बताया गया था कि स्थानीय क्रिकेट प्रशासकों की अनदेखी के कारण सागर संभाग की टीम पूरी तरह से तहस-नहस होने की कगार पर है। राजनीतिक उठा-पटक और सागर के क्रिकेट एसोसिएशन की भीतरी राजनीति के कारण यहां की सभी टीमों का खेल पतन की ओर है। हालात ये हैं कि टीम में दो-तीन खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी प्लेयर्स दूसरे संभागों से हैं। जबकि नियमानुसार मेहमान खिलाड़ी के तौर पर इन खिलाड़ियों को कुछ महीने ही उनके निवास क्षेत्र के बाहर के संभाग से खिलाया जा सकता है। लेकिन यहां भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर आदि के खिलाड़ी परमानेंट होकर खेल रहे हैं। जिसके चलते सागर के स्थानीय क्रिकेटर्स को मौका ही नहीं मिल पा रहा।

30/04/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!