ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

EOW ने मालथौन SDM के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने संबंधी प्रकरण के निराकरण के लिए मांगे थे पचास हजार।

       sagarvani.com9425172417

सागर। ई0ओ0डब्ल्यू0 टीम ने एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा। आवेदक महेंद्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव से 50000 रूपये की रिश्वत लेते एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन, जिला – सागर (म.प्र.) के सहायक रीडर वेदनारायण यादव को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई0ओ0डब्ल्यू0 ) इकाई – सागर में आवेदक महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव ने एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन में पदस्थ सहायक रीडर यादव द्वारा एसडीएम कार्यालय में लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। आवेदन का  सत्यापन करने पर 50000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी  सहायक रीडर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई0ओ0डब्ल्यू0 में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आज आवेदक की सूचना पर ई0ओ0डब्ल्यू0 सागर की टीम द्वारा आरोपी सहायक रीडर वेदनारायण को आवेदक से रिश्वत लेते दबोच लिया गया।

किसानों की वेशभूषा में  ट्रेप करने पहुंची टीम

Eow की टीम ने ट्रेप की ये कार्रवाई शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे की। जानकारी के अनुसार Eow के अधिकारी एक जंबो टीम लेकर पहुंचे थे। रिश्वत मांगने वाले सहायक रीडर यादव को संदेह नहीं हो जाए। इसलिए इनमें से कुछ लोग किसानों की वेशभूषा में आवेदक महेंद्रकुमार के आसपास आवेदन लेकर खड़े थे। रीडर ने जैसे ही रिश्वत ली। टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। इधर टीम को देख सहायक रीडर भी हक्का-बक्का रह गया। वह सफाई में कुछ बोल भी नहीं पाया। ई0ओ0डब्ल्यू0 सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक उमा नवल आर्य, श्रीएस.एस.धामी, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ,संजय बरदिया,मोमेन्द्र मसकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार(अ) कु. रोशनी सोनी, उप निरीक्षक(अ) अतुलपंथी, प्रधान आरक्षक आसिफ अली, आदि शामिल रहे।

28/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!