ब्रेकिंग न्यूज़

नो इंट्री जोन में प्रवेश और बिना ट्रेड लाइसेंस व्यापार, रिलायंस शॉपिंग स्टोर सील

पार्किंग के बावजूद रोड पर खड़ी होते थे वाहन, कलेक्टर ने संज्ञान लिया, एसडीएम-नपा सीएमओ ने कार्रवाई की

सागर। मकरोनिया स्थित रिलायंस शॉपिंग स्टोर को सील कर दिया गया है। स्टोर प्रबंधन के खिलाफ लंबे समय से नो इंट्री टाइम जोन में भारी वाहनों का प्रवेश कराने समेत मुख्य मार्ग के किनारे ही ग्राहकों के वाहन पार्क कराने की शिकायत मिल रही थी। जानकारी के अनुसार हाल ही में कलेक्टर संदीप जीआर के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने एसडीएम सागर अदिति यादव को निर्देश दिए कि वह स्टोर पर कार्रवाई करें। इसके बाद वे शाम को मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा के साथ स्टोर पर पहुंची। स्टोर के कारोबारी दस्तावेज चेक करने पर एक बड़ी खामी ये भी मिली कि प्रबंधन के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था। चर्चाओं के अनुसार मकरोनिया नगर पालिका द्वारा इस संबंध में रिलायंस स्टोर प्रबंधन को लाइसेंस लेने के लिए ताकीद भी किया गया था। लेकिन उनके द्वारा समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया गया। नतीजतन यह खामी भी स्टोर को सील कराने की वजह बन गई। सीएमओ शर्मा ने बताया कि जब तक स्टोर प्रबंधन उपरोक्त कमियां व शिकायतें दूर नहीं कर लेता, तब तक स्टोर सील रहेगा।

चौैराहे पर कब कार्रवाई करेंगे, क्योंकि यहां हालात सबसे ज्यादा खराब

मकरोनिया क्षेत्र के रहवासियों समेत यहां से रोजाना आवाजाही करने वालों का कहना है कि नियमों की अवहेलना करने वाले रिलायंस स्टोर पर कार्रवाई स्वागत योग्य है। लेकिन एक बात समझ से परे है कि मकरोनिया का मुख्य चौराहा, जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक अव्यवस्थित है, जब-तब जाम लग जाता है। वहां मकरोनिया नगर पालिका-प्रशासन ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। यहां तो रिलायंस शॉपिंग स्टोर से कहीं ज्यादा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चौराहे पर बंडा रोड तरफ एक नामचीन शॉपिंग स्टोर की बेसमेंट पार्किंग में कॉफी हाउस का संचालन किया जा रहा है। बाजू में रेडिमेड कपड़े के आउटलेट की भी पार्किंग नहीं है। इसी तरह सामने वाले सागर रोड पर एक अन्य रेडिमेड ड्रेसेस के आउटलेट के नीचे पार्किंग में दुकानें बनी हैं। नरसिंहपुर रोड एक मल्टी टाइप होम एप्लाइंसेज के आउटलेट का ट्रांसफार्मर-डीपी सड़क पर ही स्थापित कर दिया गया है। इस मामले में मकरोनिया नपा सीएमओ शर्मा का कहना है कि उक्त सभी स्टोर या अन्य प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जाना है। एसडीएम कार्यालय को इस बारे में अवगत कराया गया है। कोशिश की जाएगी कि जल्द यहां भी कार्रवाई हो।

27/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!