चर्चितविविधा

बोर्ड परीक्षा अलर्ट: सिलाई उखड़ी मिली तो नहीं जांची जाएगी कॉपी, सीधे बनेगा नकल प्रकरण

माशिमं प्रश्न-पत्र लीकेज के साथ-साथ उत्तर-पुस्तिकाओं को लेकर भी बरत रहता है सावधानी

sagarvani.com9425172417

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक के लिए कई एहतियात बरत रहा है। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थाना से निकालने और वितरित करने में कई सुरक्षा इंतजाम किए गए है। प्रश्न पत्र लीक नहीं हों इसके लिए तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए ही जा रहे हैं साथ ही कोरी उत्तरपुस्तिकाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए है। जिनके अनुसार उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज होने पर किसी भी विद्यार्थी को वितरित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी परीक्षार्थी के द्वारा ऐसी उत्तरपुस्तिका का उपयोग किया भी जाता है तो उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, बल्कि नकल प्रकरण में दर्ज होगा। इस बार की परीक्षा में एक्स्ट्रा यानी सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी क्योंकि मुख्य कॉपी के पेज बढ़ाकर 32 कर दिए गए हैं।ख गौरतलब है कि दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में जिले से करीब 82 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। कक्षा 12 वीं की परीक्षा 25 फरवरी से और 10वीं की 27 फरवरी से शुुरु रही हैं।

छात्र सर्तक रहें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा

बोर्ड ने छात्रों को उत्तर पुस्तिका संभालकर रखने और छेड़छाड़ नहीं करने के लिए कहा है। खराब उत्तरपुस्तिका मिलने पर केंद्राध्यक्ष से शिकायत करने और दूसरी कॉपी लें। माशिमं ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी कॉपी की सिलाई उखड़ी या पृष्ठ फटा पाया गया तो उसे संदेहास्पद मानकर नकल का मामला बना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित छात्र की होगी। शिक्षकों को भी निर्देश बोर्ड परीक्षाओ में पारदर्शिता रहे इसके मददेनजर यह निर्णय लिया गया है। सभी शिक्षकों को भी बताया गया है कि वे ऐसी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच न करें और केंद्राध्यक्ष को जानकारी दें।

इसलिए लिया कॉपियों की भी मॉनीटरिंग का फैसला

बोर्ड परीक्षाओं में कई बार नकल के लिए उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ छात्र पृष्ठ बदलकर या अलग से पेज जोड़कर जमा कर देते हैं। इसे रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह सख्त निर्देश जारी किए हैं। इस सख्ती से बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी, नकल पर भी अंकुश लगेगा।

23/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!