चर्चितविविधा

नगर निगम: कलेक्टर ने कहा दो दिन में नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाओ, स्टाफ ने तत्काल सामान बांधा

नगर निगम: कलेक्टर ने कहा दो दिन में नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाओ, स्टाफ ने तत्काल सामान बांधा

सागर। नगर निगम कार्यालय का  कलेक्टर संदीप जीआर ने औचक निरीक्षण किया। वे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जन्म-मृत्यु, योजना, पेन्शन, एनयूएलएम, नामांतरण आदि शाखाओं में पहुंचे। उन्हें देखा कि जगह की कमी के कारण न तो नागरिकों को ढंग से बैठकर अपनी आवश्यकता या समस्या बताने के लिए जगह है और न ही स्टाफ के बैठने व रिकॉर्ड रखने का स्थान है। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही कमिश्नर राजकुमार खत्री से कहा कि, नागरिकों से सीधे जुड़ी सभी शाखाओं को दो दिन के भीतर नगर निगम के नए कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिया जाए। बताया जाता है कि कलेक्टर के कार्यालय से निकलते ही उनके आदेश का पालन शुरु हो गया। अधिकांश शाखाओं ने अपना सामान जैसे अलमारी, फाइलें, रिकॉर्ड बांधना शुरु कर दिया। इनमें से कुछ ने तो नए भवन में अपना सामान भी जमाना शुरु कर दिया। फिलहाल जिन शाखाओं को शिफ्ट होना है। उनमें जन्म-मृत्यु, अतिक्रमण, पेन्शन, एनयूएलएम, लोक सूचना अधिकारी, जनसंपर्क, नकल शाखा, स्टोर, नामांतरण, योजना, बाजार एवं राजस्व, जलप्रदाय आदि शामिल हैं।

कलेक्टर बोले, सभी शाखाएं जल्द से जल्द नई बिल्डिंग में शिफ्ट होंगी

शाखाओं और उनमें तैनात कर्मचारियों के कामकाज की मॉनीटरिंग, उनके सुपरवाइजिंग ऑफिसर पुराने ऑफिस से कैसे करेंगे। सागरवाणी के इस सवाल पर कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि प्रयास तो यह है कि प्रत्येक शाखा का काम ऑनलाइन हो। ताकि रीयल टाइम में काम निपटाए जाएं। फिलहाल मैंने ग्राउंड फ्लोर की शाखाएं जो सीधे आम नागरिकों की आवश्यकताओं से जुड़ी हैं। उन्हें शिफ्ट करने कहा है। जल्द ही उनके नोडल, सुपरवाइजिंग अधिकारियों के कार्यालय भी नए भवन में शिफ्ट होंगे। जिनमें कमिश्नर का ऑफिस भी शामिल हैं। कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल मौजूदा फर्नीचर व इन्फ्रा से काम चलाया जाएगा। ननि को बजट मिलने पर नया फर्नीचर व अन्य सामग्री जुटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि, फर्नीचर या अन्य किसी आवश्यकता के नाम पर शिफ्टिंग टाली नहीं जा सकती। हमें नागरिकों की सुविधा का भी ध्यान रखना है। यहां बता दें कि नगर निगम कार्यालय का बीते 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस नए भवन का लोकार्पण संजय ड्राइव पर स्थित कार्यक्रम में किया था। जबकि 26 जनवरी को इस भवन में पूजा-पाठ व अखंड रामायण हो चुकी है।

कर्मचारियों और नागरिकों से कामकाज के बारे में पूछा

ननि कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संदीप जीआर ने भवन भूमि शाखा में नामांतरण एवं पुराना रिकॉर्ड निकलवाने आये नागरिकों से भी चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। वे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में भी पहुंचे। वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सुगमता से एवं समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की अलग-अलग शाखाओं में पदस्थ कर्मचारियों से कामकाजी माहौल और व्यवहारिक व तकनीकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण लिए साथ आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन सभी समस्याओं व सुझावों को नोट करें ताकि ननि की वर्किंग को और बेहतर किया जा सके। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव, नगर निगम उपायुक्त एसएस बघेल सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

19/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!