खबरों की खबरविविधा

बहु का हाई वोल्टेज ड्रामा… नि:शक्त सास और जेठ-देवर को घर से बाहर निकाला

बोली, मैं इन लोगों से तंग आ चुकी हूं, पुलिस ने कराई परिजनों की घर वापसी

sagarvani.com9425172417

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आलम मिठ्या के पास एक महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा खींचा। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार को यहां रहने वाले शासकीय माध्यमिक शाला रतौना में पदस्थ शिक्षक राजेश जैन की पत्नी ने अपनी वयोवृद्ध सास, जिसे दिखाई नहीं देता और मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे देवर व जेठ को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद यह महिला अपने घर की छत पर खड़ी हो गई। वहां वह एक सुसाइड नोट लहराने लगी। महिला का कहना था कि ये लोग मेरे घर में मुफ्त की कमाई खा रहे हैं। मेरे पति भी इन लोगों का सपोर्ट करते हैं। जब तक मुझे येे लोग अपनी प्रापर्टी में हिस्सा नहीं दे देते। तब तक मैं इन लोगों को घर में नहीं घुसने दूंगी। अगर मुझ पर दबाव बनाय गया तो मैं जान दे दूंगी और सभी लोगों को फंसा दूंगी।

नि:शक्तता पेंशन के लिए पार्षद के पास गई तभी बाहर कर दिया

जानकारी के अनुसार इस महिला ने अपनी सास ने रहने-खानेे को लेकर तकादा किया था। जिसके बाद सास, राज्य शासन द्वारा मिलने वाली नि:शक्तता पेंशन के बारे में मालूम करने नजदीक ही बने पार्षद जिनेश साहू के ऑफिस पहुंच गई। जिनेश साहू ने यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद यह वयोवृद्ध महिला जैसे ही अपने घर पहुंची तो बहु ने दरवाजा बंद कर दिया। उसने चीख-चिल्लाहट मचाकर घर में रह रहे देवर व जेठ को भी बाहर कर दिया। बताया जाता है कि यह दोनों भी मानसिक रूप से कमजोर हैं। जेठ, ठेला चलाकर जीवन यापन करता है। जबकि देवर घर में ही बना रहता है। इधर पास-पड़ोस के लोगों को जैसे ही महिला के इस व्यवहार की जानकारी मिली तो वह उसे समझाइश देने पहुंच गए। लेकिन वह उनसे भी विवाद करने आमादा हो गई। फिर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने समझाइश दी कि रुपए-पैसे या संपत्ति का विवाद अपने घर में बैठकर निपटाएं। इस तरह से सड़क पर तमाशा करना ठीक नहीं है। जवाब में महिला ने पुलिस के सामने एक कागज का पुर्जा जो सुसाइड नोट बताया जा रहा था, लहरा दिया। उसने कहा कि मुझ पर दबाव नहीं बनाएं। मैं मर जाऊंगी और पति समेत सास, जेठ-देवर सभी को जेल भिजवा दूंगी। आखिर में जैसे-तैसे पुलिस ने इस महिला को शांत किया। इस दौरान उसका शिक्षक पति भी आ गया। इसके बाद दरवाजे खुलवाकर बुजुर्ग सास व अन्य को घर के भीतर कराया।

17/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!