ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक जैन ने सीएम डॉ. यादव से मृतकों के परिजन को दिलाई 2-2 लाख रु. की आर्थिक सहायता

स्वयं पूर्व में ही कर चुके थे 1 लाख रु. की मदद का ऐलान

sagarvani.com9425172417

सागर। वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर सागर में कृष्णगंज वार्ड में विगत 31 जनवरी को घटित दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई थी,उनके परिवार के लिए विधायक जैन ने मुख्यमंत्री  से आग्रह करके 2-2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कराई। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को बस दुर्घटना में कृष्णगंज वार्ड निवासी भगवानदास यादव उर्फ बबलू एवं उनके 3 वर्षीय पुत्र का निधन हो गया था, तब विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी ओर से 1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी और कहा था कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भी परिवार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराऊंगा। इसके परिपालन में उन्होंने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से सहायता राशि स्वीकृत कराई। इसके अतिरिक्त उन्होंने सागर के रावतपुरा महाविद्यालय परिसर में भगवान भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा के लोकार्पण हेतु भी मुख्यमंत्री महोदय को आमंत्रित किया।

11/02/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!