चर्चितविविधा

कैंसर के खिलाफ संभाग में पहली जंग का क्रेडिट डॉ. राय अस्पताल को जाएगा : विधायक लारिया

डॉ. राय कैंसर हाॉस्पिटल ने कैंसर जागरुकता सप्ताह के दौरान किया हॉस्पिटल का शुभारंभ

sagarvani.com9425172417

सागर। डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा शनिवार को पीटीएस ग्राउंड मकरोनिया पर कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और विशिष्ट अतिथियों के रुप में डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, एडीशनल एसपी (पीटीएस) लवली सोनी और समाजसेवी कविता लारिया शामिल हुईं। मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक  लारिया ने कहा कि डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल संभाग का पहला ऐसा हॉस्पिटल है, जो कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहा है। हम डॉ. संतोष राय की प्रशंसा करते हैं कि जिन्होंने इतनी मेहनत करके इस अस्पताल की स्थापना की। भविष्य में कैंसर के जो मरीज मेरे पास सहायता के लिए आएंगे। मैं उनकी यथासंभव मदद करुंगा। कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। कैंसर के शुरुआती लक्ष्णों की पहचान कर उसे दूर किया जा सकता है। अब कैंसर के महंगे इलाज के लिए लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, समाजसेवी कविता लारिया, एडीशनल एसपी (पीटीएस) लवली सोनी ने भी संबोधित किया।

सभी तरह के कैंसर का उपचार संभव: डॉ. राय

डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर और जनरल सर्जन डॉ. संतोष राय ने कहा कि डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में जो कैंसर उपचार के लिए जो मशीनें लाई गईं है वो देश की सर्वश्रेष्ठ मशीन लिनियर एक्सलेटर (लीनेक) एवं ब्रेकी है। जिसके द्वारा कैंसर मरीजों की सिकाई (रेडिएशन) की जाएगी। पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में कैंसर के रोगियों की सर्जरी की जाएगी। आयुष्मान द्वारा कैंसर मरीजों की निशुल्क कीमोथैरेपी की जाएगी। कैंसर के रोगों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सिकाई (रेडिएशन) कीमोथैरेपी एवं सर्जरी की जा रही है। कैंसर के इलाज के लिए मरीजों को अब मुंबई नागपुर भोपाल जाने की आवश्यकता नहीं है। अब सभी कैंसर (मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, प्रोस्टेड कैंसर, हडि्डयों का कैंसर, ब्लड कैंसर) सभी का इलाज अब डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में संभव है। 

टाटा मेमोरियल के कैंसर विशेषज्ञ प्रतिदिन मौजूद रहेंगे

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से आए डॉ. विजय कोंथम जो अब राय हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी प्रकार के कैंसर रोगों की जानकारी देते हुए बताया कि अब कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। अब इसका उपचार डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में संभव है। डॉ. मनीष राय प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन ने बताया कि कैंसर के उपचार के बाद शरीर पर जो विकृतियां आ जाती हैं अब उनसे डरने की आवश्यकता नहीं है। अब इसे सर्जरी के द्वारा कम किया जा सकता है। डॉ. प्रतीक पटैरिया (मेडिसिन) ने बताया कि कैंसर को नजरअंदाज न करें और जैसे ही कैंसर के किसी प्रकार के लक्षण सामने आते हैं तो शीघ्र ही आप डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में आकर इसका निवारण पा सकते हैं। डॉ. राजेश पटेल (पेट रोग विशेषज्ञ) ने पेट से संबंधित सभी कैंसर के रोगों की जानकारी दी। आज कल के खान पान को नियंत्रित करने के बारे में भी बताया। डॉ. अखिलेश जैन (छाती रोग विशेषज्ञ) ने फेफड़ों के कैंसर के बारे में बताते हुए प्रदूषण एवं धूम्रपान न करने की सलाह दी। डॉ. हर्ष मिश्रा (वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट) ने बताया कि अब कैंसर के रोग की सभी प्रकार की जांचें अब डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में संभव हैं। मंच संचालन आकाश बजाज ने किया और आभार चारूलता त्रिपाठी ने माना। कार्यक्रम में डॉ. राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्रीकांत जैन,विजय जैन, जोगेश्वर राज, डॉ. सुनील जैन बीएमओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स, एवं डॉ. राय हॉस्पिटल स्टाफ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 

08/02/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!