नीट 4 मई को, आज से ऑनलाइन फार्म जमा होंगे, आखिरी तारीख 7 मार्च
14 जून को घोषित किया जा सकता है नीट का रिजल्ट

sagarvani.com942517217
सागर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)ने मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवश्यक नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट) की तारीख घोषित कर दी है। अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली यह परीक्षा आगामी 4 मई को होगी। इसके पहले शनिवार से इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन व फीस जमा करने का क्रम शुरु हो जाएगा।
एप्लीकेशन व फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है। इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस, वेटनेररी साइंस,बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस में एडमिशन दिया जाएगा। एनटीए के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च के रात के 11.50 बजे तक फार्म व फीस जमा कर सकेंगे।
इसके बाद 9 से 11 मार्च तक उन्हें अपने आवेदन फार्म में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। एनटीए के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1700 रु., ईडब्ल्यूएस नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी के लिए 1600 रु. एवं एससी-एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रु. फीस देना होगी।
इस फीस में सभी अभ्यर्थियों को तयशुदा जीएसटी भी देना होगा। गैर भारतीय विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 9500 रु. तय किया गया है। एनटीए के अनुसार 26अप्रैल को परीक्षार्थियों के सेंटर घोषित किए जाएंगे। जबकि 01 मई को वह परीक्षा हॉल मेें जाने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पूर्व के वर्षों की तरह परीक्षा की समयावधि तीन घंटे रहेगी। जो दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक चलेगी। जिन अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के संबंध अन्य कोई जिज्ञासाएं या सवाल हैं। वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक nta.ac.in की मदद ले सकते हैं। एनटीए के अनुसार इस एग्जाम का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जा सकता है।
07/02/2025



