इंग्लैंड निवासी डॉक्टर बन दिया शादी का झांसा, महिला से ठग लिए 18 हजार रु.

सोने के जेवरात, हीरे की अंगूठी और 6 हजार पाउंड गिफ्ट में भेजने का वीडियो भेज किया गुमराह, बार-बार फोन कर अभी भी और रकम की कर रहा है मांग, पीड़ित महिला करती है मजदूरी
सागर। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जितना जागरुक किया जा रहा है। ठगी को अंजाम देने वाले लोग उतने ही नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। ताजा मामला मकरोनिया की एक अधेड़ विधवा का है। जिसे एक साइबर ठग ने इंग्लैंड निवासी डॉक्टर बन ठग लिया। शीला ठाकुर(परिवर्तित नाम) के अनुसार बीती ८ जनवरी को मेरे मोबाइल फोन पर 12 नंबर वाला एक कॉल आया। उस तरफ से कोई व्यक्ति बोल रहा था। उसका कहना था कि मैं जयपुर का रहने वाला हूं। कुछ वर्ष पहले इंग्लैंड में बस गया हूं। मुझे आपके बारे में जानकारी मिली। मैं आप से शादी करना चाहता हूं। शीला ने कहा कि मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है। आप ने गलत नंबर पर कॉल किया है। इसके बाद भी वह व्यक्ति अलग-अलग समय पर फोन लगाता रहा।
झांसे में लेने के लिए जेवरात व पाउंड का वीडियो भेजा
शीला ने बताया कि कुछ समय बाद उसने मुझे एक वीडियो भेजा। जिसमें उसने मुझे उपहार के रूप सोने के जेवरात, हीरे की अंगूठी और 6 हजार पाउंड भेजने की बात कही। इसके बाद उसका फिर फोन आया। उसने कहा कि यह सारा सामान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गया। आपके घर तक पहुंचाने के लिए 8 हजार रुपए मेरे नंबर पर फोन-पे कर दो। मैं उसके झांसे में आ गई और मैंने यह रकम 9 जनवरी को उसके एकाउंट में एक कियोस्क सेंटर के जरिए ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसका दोबारा फोन आया। मैंने 10 जनवरी तक दो बार मेें कुल 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसका फिर फोन आया और उसने 10 हजार रु. और भेजने के लिए कहा। मैंने भेजने से इनकार कर दिया। मैंने यह पूरी रकम मोबाइल नंबर 9887003571 पर भेजी थी।
गिरफ्तार कराने और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी
शीला ने बताया कि मैंने जब और रकम देने से मना कर दिया तो उसक अनजान शख्स ने मुझे फोन पर धमकाना शुरु कर दिया। उसका कहना था कि मैंने मोबाइल नंबर के जरिए तुम्हारा आधार नंबर हासिल कर लिया है। जिसमें तुम्हारा पता भी है। मैं मुंबई पुलिस को तुम्हारे पास भेजूंगा। वह यह सामान नहीं लेने के आरोप में तुम्हें गिरफ्तार करेगी। मैंने कहा कि, मैं अब किसी झांसे में नहीं आने वाली तो उसने कहा कि मेरे पास तुम्हारे कुछ फोटो-वीडियो हैं। वह वायरल कर दूंगा। पीड़ित महिला शीलासिंह का कहना है कि मैं एक गरीब परिवार की बेसहारा महिला हूं। एक हॉस्टल में भोजन बनाकर जीवन यापन करती हूं। जो 18 हजार रुपए उसने मुझसे ठगे हैं। वह मैंने अपनी भाभी के जरिए समूह से निकलवाए थे। वह आदमी मुझे अभी भी धमका रहा है।



