विधायकजी ने थानों के लिए अलग- अलग नेताजी नियुक्त कर दिए

sagarvani.com9425172417
सागर। एमपी यूं ही अजब नहीं है। यहां कुछ भी हो सकता है। शिवपुरी के पिछोर विस क्षेत्र के चर्चित विधायक प्रीतम सिंह लोधी को ही ले लीजिए। उन्होंने हाल ही अपने विस क्षेत्र के तीन थानों में स्वयं के यानी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं।
विधायक लोधी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा है कि “थाने की बैठकों व कार्यों में शामिल होकर इस आदेश का पालन कीजिए।” यहां बता दें कि पुलिस थानों में बैठकों के नाम पर वर्ष में 2-3 बार शांति समिति की बैठक ही होती है।

कभी कोई तनाव जैसी स्थिति बने तो थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को बुलाया जाता है। रही काम काज में मदद की बात तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि पुलिस थानों में इन प्रतिनिधि टाइप के लोगों का क्या रोल रहता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस तरह की व्यवस्था से आम नागरिकों को कम और गैर-कानूनी काम करने वालों को ज्यादा मदद मिलती है। पुलिस भी पंगु होने लगती है। पुलिस रेग्युलेशन में कहीं पर भी विधायक प्रतिनिधि की भूमिका नहीं है। बहरहाल मप्र के किसी पुलिस थाने में स्थानीय विधायक का प्रतिनिधि नियुक्त करने का शायद प्रदेश का यह पहला मामला है।
बता दें कि पिछोर विधायक लोधी हमेशा अपने कारनामों और बयानों से चर्चा में बने रहते है। बीते दिनों उन्होंने धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में पूर्व विधायक व मंत्री केपी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लोधी ने सौरभ शर्मा को केपी सिंह का परिजन बताया था। विधायक ने
खनियाधाना थाने में इंदल लोधी, बम्मौर कलां थाने में उदय सिंह यादव, मायापुर थाने में लोकेन्द्र यादव (बंटी) को नियुक्त किया है।
22/01/2024



