जनसुनवाई: कलेक्टर साहब…..अगर अवैध उत्खनन और कॉलोनी की शिकायत झूठी निकले तो ये 5 लाख रु. जब्त कर लेना

sagarvani.com9425172417
सागर। मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में कटरा बाजार निवासी युवक रवि जैन पहुंचा। उसने कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी विकास साहवाल समेत अन्य अधिकारियों के सामने टेबिल पर सीधे 5 लाख रु. रख दिए। युवक का कहना था कि मैं यह राशि इसलिए आपके पास जमा कराना चाहता हूं कि अगर मेरी शिकायत झूठी या तथ्यहीन पाई जाए तो आप यह राशि शासन-प्रशासन के समय व मशीनरी में खर्च की एवज में जब्त कर लें। जवाब मेें कलेक्टर ने युवक को डपटते हुए पहले आप यह राशि वापस रखिए और अपनी शिकायत बताइए।
रवि ने बताया कि कनेरादेव क्षेत्र में रामकुमार घोषी नाम का एक असामाजिक तत्व पुलिस-प्रशासन की शह पर बहुत बड़े पैमाने पर मुरम का अवैध उत्खनन कर रहा है। उसने 10 एकड़ का पहाड़ खोद डाला है। आसपास जाने कितने सागौन के पेड़ काट डाले हैं। यह शख्स रौनक रेसीडेंसी के नाम से अवैध कॉलोनी काट रहा है। जिसमें 300 प्लाट का कवर्ड कैम्पस तैयार किया गया है। बाजार में यह प्लाट 1200-1500रु. वर्गफीट में बेची जा रही है। इसके अलावा रामकुमार घोषी द्वारा क्षेत्र के आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा कर उन्हें बेचने के लिए मजबूर किया गया। इस आदमी द्वारा क्षेत्र में 20 हजार वर्गफीट में होटल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए उसने न तो टीएंडसीपी, नगर निगम और न ही किसी अन्य सरकारी एजेंसी या विभाग से परमिशन ली है।
आगे उसने यह भी कहा कि रामकुमार घोषी और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत को इतने से भी समझा जासकता है कि उसके खिलाफ चार दिन पहले ही एक मामले में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट से प्रतिबंधात्मक धारा में जेल भेजने का वारंट ईश्यू किया गया था। लेकिन उसने धन-बल के जरिए यह वारंट खारिज करा लिया। इधर कलेक्टर संदीप जीआर ने इस युवक की पूरी शिकायत को पूरे धैर्य के साथ सुनते रहे और आखिर में उन्होंने कहा कि अवैध काम करने वालों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई के लिए कहीं कोई राशि की गारंटी नहीं ली जाती।
इसके बाद उन्होंने बाजू में बैठी एसडीएम अदिति यादव से कहा कि शिकायतकर्ता युवक के बयान लें और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।
186 आवेदनों पर सुनवाई, शीघ्र निपटारे के निर्देश
इससे पहले कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में पहुंचे राजा सिंह अहिरवार, पर्वत अहिरवार एवं राजकुमार अहिरवार बंडा सिंचाई परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन की राशि प्राप्त न होने की समस्या लेकर पहुंचे। जिसका कलेक्टर ने मौके पर ही निराकरण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की और भुगतान के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया।
प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की गई और संबंधित के खातों में राशि भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रोसेस भी दर्ज की गई। सभी संबंधितों के खातों में 24 घंटे के भीतर राशि पहुंच जाएगी। तत्काल कार्रवाई के लिए सभी ने खुशी जताते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार आधार अपडेट की समस्या के साथ जनसुनवाई पहुंचे राजेंद्र अहिरवार को भी मौके पर ही समाधान मिल गया। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, संयुक्त कलेक्टर आरती यादव, सागर एसडीएम अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर नवीन गर्ग सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
21/01/2025



