अतिक्रमणकारी ने सरकारी नाले से नहीं हटाया निर्माण, नपा-प्रशासन भी भूला
नामचीन स्टोर्स की बेसमेंट पार्किंग पर कार्रवाई करने से बच रहे नपा-राजस्व अधिकारी
sagarvani.com9425172417
सागर। बीते सप्ताह राजस्व और नपा की टीम ने मकरोनिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इसके तहत पंचवटी होटल के बाजू में सरकारी नाले को दबाकर किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी जेसीबी चलाई गई थी। तब इस निर्माण को कराने वाले व्यक्ति ने अतिक्रमणरोधी टीम के अधिकारियों से यह बोलकर मोहलत मांगी थी कि वह स्वयं ही अवैध निर्माण हटा लेगा। लेकिन उक्त अतिक्रमणकारी ने अब तक एक ईट भी मौके से नहीं हटाई है।
बीते सप्ताह नाले के अतिक्रमण पर अधूरी कार्रवाई की गई थी ( फाइल फोटो) इधर नगर पालिका मकरोनिया और राजस्व अधिकारियों की टीम भी इस मामले में अचानक से चुप्पी साध ली है।
इस अतिक्रमण पर दोबारा कार्रवाई नहीं करना इसलिए भी सवाल खड़े कर रहा है क्योंकि शनिवार तक टीम ने मकरोनिया के अन्य व्यवसायिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की थी। अगर वह नाले के इस निर्माण के खिलाफ वास्तव में कार्रवाई की मंशा रखते तो दोबारा जेसीबी भेजकर निर्माण हटा सकते थे।
नामचीन स्टोर्स की बेसमेंट पार्किंग पर कार्रवाई से बचने का आरोप
मकरोनिया नपा व प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी लग रहे हैं। एड. अजयदीप मिश्रा का कहना है कि नपा-प्रशासन मकरोनिया चौराहे पर जाम लगने की मुख्य वजह को खत्म ही नहीं करना चाहता। दरअसल इस चौराहे पर जो भी स्टोर्स हैं।
उनमें से अधिकांश ने अपने बेसमेंट पार्किंग को किसी दूसरे व्यवसायिक प्रयोजन को किराए से दे दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण विशाल मेगा मार्ट वाली बिल्डिंग है। जिसकी पार्किंग में इंडियन कॉफी हाउस का संचालन किया जा रहा है।
इसी तरह की स्थिति पेंटालून, तनिष्क आदि की भी है। अतिक्रमणरोधी टीम इन भवनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हालांकि जहां भी बेसमेंट पार्किंग में मार्केट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। उनकी केवल प्रथम तल पर जाने वाली सीढ़ियों को हटाया गया है। जबकि ठोस कार्रवाई यह होना चाहिए कि नपा इन सभी भवन स्वामियों को बेसमेंट पार्किंग की किराएदारी खत्म करने संबंधी समय-सीमा के नोटिस दे। अन्यथा वह राजस्व विभाग के जरिए उनकी तालाबंदी कर दे। इस मामले में नगर पालिका मकरोनिया के सीएमओ पवन शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
20/01/2025



