चर्चित

मकरोनिया: सड़क और पुलिया के अतिक्रमण हटाए, अवैध पार्किंग वालों को बख्शा!

sagarvani.com9425172417
सागर। रविवार को मकरोनिया में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका के अमले ने अतिक्रमणरोधी कार्रवाई की। विशेष यह रहा कि करीब 8 घंटे चली कार्रवाई में नपा व प्रशासनिक अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल, आउटलेट्स और स्टोर की पार्किंग में चल रहे मार्केट पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उपनगर की यातायात व्यवस्था में यही सबसे ज्यादा रोड़ा बन रहे हैं। बहरहाल तहसीलदार मकरोनिया ऋतु राय की अगुवाई में नपा सीएमओ पवन शर्मा व स्थानीय टीआई रवींद्रसिंह चौहान की मौजूदगी में पहले झांसी रोड पर और उसके बाद बंडा रोड पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान बंडा रोड पर पंचवटी लॉज के बाजू में नाले को दबाकर किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी जेसीबी चलाई गई। कार्रवाई के दौरान कतिपय व्यवसायियों ने चक्काजाम कर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें अपने वाहनों में बैठाना शुरु किया तो वह तितर-बितर हो गए। तहसीलदार राय का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पार्किंग मामले में नोटिसों का जवाब भी नहीं दिया, फिर कार्रवाई क्यों नहीं?
मकरोनिया में बंडा और झांसी रोड पर सबसे ज्यादा मार्केट बने हैं। जिनमें अधिकांश ने बेसमेंट पार्किंग भी बनाई है लेकिन इनमें से ९० फीसदी ने इस बेसमेंट पार्किंग को दूसरे दुकानदारों को किराए पर दे दिया है। यह स्थिति चौराहे पर विशाल मेगा मार्ट, वी-2, पेंटालून, एलजी शो-रूम से लेकर तनिष्क और सामने की तरफ लैंस कार्ट, फैशन क्लब तक दो दर्जन मार्केटों की है। दरअसल जैसे ही इन दो मंजिला टाइप के मार्केट में लोग खरीदी के लिए आते हैं तो वह अपने वाहन सड़क के किनारे ही पार्क कर देते हैं। जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा ने इस मामले में बीते साल के आखिर में 30 से अधिक कारोबारियों को नोटिस भी दिए थे। जिनमें से चंद लोगों ने ही आधे-अधूरे जवाब दिए। इसके बावजूद नपा ताजा कार्रवाई में इन पार्किंग हजम करने वालों पर कोई एक्शन नहीं ले रहा। इन बिल्डिंग्स के नक्शों में बाकायदा पार्किंग का उल्लेख है। इस हिसाब से इन पार्किंग्स को खाली कराकर वहां संबंधित कॉमर्सियल स्टोर में आवाजाही करने वाले ग्राहकों की गाड़ी पार्क कराई जानी चाहिए। चौराहे से बंडा और झांसी रोड पर लगने वाले जाम से स्थाई निजात तभी संभव है।
नाले पर किए जा रहे अतिक्रमण को तोड़ा, बाहर तक बिछी टाइल्स को उखाड़ा
प्रशासन और नपा के अमले ने पूरे दिन में सबसे प्रभावी कार्रवाई पंचवटी लॉज के बाजू में नाले पर किए जा रहे पक्के अतिक्रमण को हटाकर की। नपा की टीम जब जेसीबी लेकर पहुंची तो आसपास के कुछ लोग कार्रवाई के विरोध में आ गए। उनका कहना था कि हम लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेंगे। लेकिन तहसीलदार राय और सीएमओ शर्मा नहीं माने। उन्होंने जेसीबी को निर्माणाधीन परिसर के भीतर तरफ भेजकर निर्माण तुड़वाना शुरु कर दिया। लेकिन कंस्ट्रक्शन वर्क इतना मजबूत था कि जेसीबी भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। नतीजतन कार्रवाई अगले दिन के लिए टाल दी गई। इधर अमले ने कई मार्केट के बाहर तक बिछाई गई टाइल्स को उखाड़ दिया। दरअसल इन टाइल्स पर बेसमेंट में दुकानदारी करने वाले लोग अपना शो-केश, डिस्पले, साइन बोर्ड आदि रख देते थे। जिससे सड़क और संकरी हो जाती थी।

तहसीलदार बोलीं, कार्रवाई जारी रहेगी

मकरोनिया क्षेत्र में लोगो ने अवैध तरीके से सड़क के आसपास अतिक्रमण कर रखा जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था भी बेपटरी है जिससे जाम की समस्या बन रही है,इन लोगो को नोटिस भी जारी किए जा चुके बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया रविवार को सख्त तरीके से अतिक्रमण को हटाया गया है,यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

ऋतु राय,तहसीलदार मकरोनिया

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!