चर्चित

महीनों पहले अलॉटमेंट, फिर भी मीट मार्केट वीरान, व्यवसायियों का बहाना दुकानों की टाइल्स-पुट्टी चल रही है

नगर निगम ने 1.30 करोड़ रुपए में बनवाया है मार्केट, व्यवसायी बाहर दुकानें लगा रहे

sagarvani.com9425172417

सागर। नगर निगम ने बीते साल तिलकगंज स्थित बहुमंजिला मीट मार्केट तैयार कराया था। कुछ महीने पहले इसमें 16 चिकेन-मीट विक्रेताओं को दुकानों का अलॉटमेंट भी कर दिया गया। लेकिन दुकानदार अब तक इनमें शिफ्ट नहीं हुए हैं। वे अभी भी मार्केट के बाजू में अस्थाई रूप से दी गई जगह पर दुकानें लगा रहे हैं। वे इन दुकानों में शिफ्ट होने तैयार नहीं है और इस बहाने की आड़ ले रहे हैं कि दुकानों की फर्निसिंग यानी टाइल्स, पुट्टी और प्लेटफार्म चल रही है। जबकि भीतर की बात ये है कि दुकानें लेने वाले व्यवसायी इसलिए मार्केट में शिफ्ट नहीं हो रहे क्योंकि कई मीट-चिकिन विक्रेताओं ने दुकानें नहीं ली हैं। वे बाहर ही दुकान लगा रहे हैं। और उन्हीं से कारोबारी कॉम्पटीशन के चलते ये लोग भी शिफ्ट नहीं हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने यह मार्केट करीब 1.30 करोड़ रुपए की लागत से बनाया था।

अस्थाई दुकानों के कारण वर्णी कॉलोनी, लच्छू चौराहा को जोड़ने वाली सड़क बंद

मीट मार्केट के सामने से नगर निगम की एक सड़क वर्णी कॉलोनी और लच्छू चौराहा की तरफ जाती है। लेकिन यह तीन साल से बंद है। कारण ये है कि इस सड़क पर ही नगर निगम ने मांस विक्रेताओं को मार्केट तैयार होने तक अस्थाई रूप से दुकानें लगाने अनुमति दी थी। चूंकि अब मार्केट बन चुका है। इसलिए यह दुकानें शिफ्ट कराते हुए ये बंद पड़ी सड़क चालू कराई जानी चाहिए। इस सड़क से बड़ा फायदा ये होगा कि तिलकगंज, पुरानी गल्ला मंडी रोड और वर्णी कॉलोनी तरफ के मार्केट से लोगों को दो नंबर रेलवे प्लेटफार्म वाली रोड पर आने जाने के लिए एक सुलभ रास्ता मिल जाएगा। अभी अधिकांश लोग नई सब्जी मंडी परिसर से होकर आते-जाते हैं। जिसके चलते मंडी के लच्छू चौराहा साइड वाले गेट पर अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं।

मछली विक्रेताओं के कारण भी शिफ्ट होने से बच रहे

मार्केट की शिफ्टिंग को लेकर एक बात और सामने आई है कि यहां करीब आधा दर्जन मछली विक्रेता भी कारोबार करते हैं। मीट-चिकिन विक्रेताओं का दबी जुबान में कहना है कि हम लोग अगर शिफ्ट हो भी गए तो ये लोग तो यहीं दुकानें चलाएंगे। नगर निगम इन्हें भी पूर्णत: हटाए तो हम लोग यहां से मार्केट के भीतर शिफ्ट हों। कुल मिलाकर मांस विक्रेताओं की इस आपसी खींचतान के कारण इस पूरे एरिया में गंदगी जस की तस बनी हुई है। पास के नाला समेत खाली जगहों पर मांस के अवशिष्टï पदार्थों का ढेर लगा रहता है। जिसके कारण करीब 100 मीटर के एरिया में बदबू फैली रहती है। इस समस्या को लेकर नगर निगम महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी का कहना है कि मीट मार्केट में दुकानदारों के शिफ्ट नहीं होने की बात संज्ञान में आई है। अतिक्रमण शाखा को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। बाहर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

02/01/2025

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!