सागर में 7 मई को और पूरे प्रदेश इन अलग – अलग तारीखों में होंगे चुनाव
सागर के अलावा मप्र वाले रिश्तेदारों के यहां किन तारीखों में होंगे चुनाव

सागर। लोक सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सागर संसदीय क्षेत्र के चुनाव तीसरे चरण में 7 मई को होंगे। सागर संभाग के बाकी तीन लोक सभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होंगे। सागर की तीन विस क्षेत्र बंडा, देवरी और रहली में मतदान इसी तारीख यानी 26 अप्रैल को होगा। सागर के अलावा प्रदेश के बाकी 28 संसदीय क्षेत्रों में कब मतदान होगा । इसके लिए ऊपर दिए गए टेबल का अवलोकन करें।
खजुराहो, टीकमगढ़ , दमोह में 26 अप्रैल को वोटिंग
सागर से पहले दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो में वोटिंग हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के टाइम टेबल के अनुसार इन तीनों संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। दमोह लोस क्षेत्र में सागर के तीन विस क्षेत्र देवरी, बंडा और रहली शामिल हैं। इसलिए यहां के जिला निर्वाचन कार्यालय को दो – दो बार तैयारियां करना होंगी। हालांकि इससे चुनाव प्रबंधन में काफी मदद रहेगी।
17.38 लाख मतदाता, नए मतदाता 50 हजार सागर लोस क्षेत्र में कुल 17 लाख 38 हजार 36 मतदाता हैं। इनमें 18 एवं 19 वर्ष के नए वोटर्स की संख्या 50 हजार 531 है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के 24 हजार 772 हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के 10 हजार 395 हैं। दिव्यांग मतदाता 13 हजार 464 और थर्ड जेण्डर की संख्या 42 है।



