सागर विवि:कुलपति को बंधक बनाया ! सुविधाएं मांग रहे हैं निःशक्त विद्यार्थी
गुरुवार देर शाम से प्रदर्शन कर रहे हैं विद्यार्थी

sagarvani com9425172417
सागर। डॉ. हरी सिंहगौर केंद्रीय विश्वविद्यालय मेंशुक्रवार का दिन हंगामे से शुरू हुआ। .यहां अध्यनरत नि:शक्त श्रेणी के विद्यार्थियों ने अपनी अकादमिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता .से भेंट करना चाही थी। लेकिन कुलपति ने उन्हें समय नहीं दिया। इसके बाद यह सारे विद्यार्थी और उनके समर्थन में अन्य विद्यार्थी विवि के अभिमंच सभागार के सामने धरने पर बैठ गए।
विद्यार्थियों का कहना था कि, हम लोग गुरुवार शाम से आंदोलन कर रहे है। इसके पूर्व करीब डेढ़ वर्ष से कुलपति से मुलाकात कर ब्रेल लिपि की पुस्तक, कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य डिवाइस, आवाजाही के लिए बात करना चाहते हैं। लेकिन वह समय नहीं दे रही है उल्टा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों के माध्यम से दबाव बना रही हैं।
शुक्रवार को जब वह इस सभागार में किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आई तो हम लोगों ने उनसे बात करना चाही लेकिन वहसुबह 11:00 से सभागार में ही स्वयं रुकी हुई है जिसे अब विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस बंधक जैसी स्थिति बता रही है। विद्यार्थियों का कहना है कि इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। कुलपति से हमारा कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है वह आकर हमारी मांगे सुने और उन पर यथाशीघ्र निर्णय लें। हम विद्यार्थी भी डॉक्टर गौर के सपनों को पूरा करना चाहती है लेकिन कतिपय शिक्षक और यहां के कर्मचारी उसमें बेवजह बाधक बन रहे हैं।
15/03/2024



