खबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

नगर निगम के गजब ठेकेदार: तीन मढ़िया स्थित प्राइवेट बिल्डिंग पर भी कर दिया सरकारी रंग

sagarvani.com9425172417

सागर। नगर निगम के कारिंदे जो न करे सब कम है। यह लाइन एक बार फिर साबित हुई है। मामला यूं है कि अगले सप्ताह राज्य के मुखिया डॉ. मोहन यादव का नगरागमन हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम झील के विभिन्न निर्माण समेत लाखा बंजारा की मूर्ति का लोकार्पण है। आयोजन को देखते हुए नगर निगम झील किनारे की इमारतों पर लाल रंग करा रहा है। लेकिन ये क्या …! नगर निगम के  ठेकेदार ने तीन मढ़िया किनारे की मशहूर कोठी, लेक कॉटेज पर भी यही सरकारी रंग कर डाला। ऐसा लगता है कि ठेकेदार का ये पता ही नहीं था कि ये बिल्डिंग सरकारी नहीं है। या फिर मालूम था फिर भी फिट वाय फिट बिल बढ़ाने के लिए बंगाली बाबू की इस कोठी का रंग डाला। बता दें कि नगर निगम ने यही रंग झील किनारे स्थित ओल्ड डफरिन अस्पताल में संचालित सीएमएचओ कार्यालय, जिला पुरातत्व संग्रहालय, बिजली घर और राज्य परिवहन बस स्टैंड की बिल्डिंग पर भी किया है। इस भारी कन्फ्युजन को बारे में नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री से चर्चा हुई तो उन्होंने पहले तो मामले से अनभिज्ञता जताई। पूरा माजरा समझने के बाद बोले कि, यदि ऐसा हुआ तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जाएगा। आखिर – आखिर में उन्होंने एक संभावना ये भी जताई कि मुमकिन है कि भवन स्वामी ने इस सौंदर्यीकरण से प्रेरणा लेकर स्वयं ही अपनी बिल्डिंग का यही कलर कराया है।

वहीं इस कलरिंग को लेकर तीन मढ़िया पर अंडे का ठेला लगाने वाले गुफरान चचा का कहना है कि इस बिल्डिंग में दशकों से मुखर्जी परिवार रहता है। वर्तमान में गिने-चुने लोग ही निवास कर रहे हैं। वे खुद ही वर्षों से इस बिल्डिंग की विधिवत साफ-सफाई व रंगाई नहीं करा रहे हैं। ऐसे में वह अचानक एक रंग विशेष की पुताई करा लें। यह लगभग नामुमकिन है। खुदा जाने ये पुताई किस खाते से हो गई ?

18/12/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!