सूदखोरी: तत्काल रकम वापस करने के बावजूद वसूला 7 महीने का ब्याज!
किसान ने लगाया चेक व स्टाम्प हड़पने का आरोप, साहूकार बोला सभी आरोप झूठे

sagarvani.com9425172417
सागर। शहर के कुख्यात सूदखोरों को लेकर एक किस्सा खूब सुनाया जाता है कि अमुक सूदखोर ने किसी जरूरतमंद को बगैर रकम दिए ही ब्याज वसूल लिया था। सूदखोर का कहना था कि तुम मुझ से रकम भले नहीं ले गए। लेकिन बात तो कर गए थे। इसलिए ब्याज तभी से शुरु हो गया था। बहरहाल इस झूठी-सच्ची कहानी से मिलता-जुलता एक वाकया जैसीनगर के सागौनी भाट गांव में हुआ है। जहां एक अनपढ़ किसान से एक साहूकार और उसके दलाल ने 24 घंटे के भीतर रकम वापस करने के बावजूद 7 महीने का ब्याज वसूल लिया। इतना ही नहीं, इस साहूकार ने किसान के पांच चेक और कुछ कोरे स्टाम्प भी अपने पास रख लिए। जिसे अब वह वापस नहीं कर रहा है। परेशान किसान सोमवार को एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत की है।
लच्छेदार बातों में आकर फंस गया
एसपी ऑफिस में शिकायत करने आए इस किसान का नाम सरदारसिंह यादव उम्र 42 साल है। उसने बताया कि मेरी पर 5-6 एकड़ खेतिहर भूमि है। खाद-बीज के लिए मुझे रुपयों की जरूरत थी। मैंने यह बात गांव में अपने परिचित राजकुमार यादव को बताई। उसने मुझसे कहा कि जैसीनगर का साहूकार राजकमल सोनी 03 प्रतिशत की दर पर रकम दे देगा। मुझे 50 हजार रुपयों की आवश्यकता थी। मैं,राजकुमार के साथ सोनी के पास पहुंच गया तो उसने मुझ से मेरे सरकारी बैंक के हस्ताक्षरित 5 चेक और तीन-चार कोरे स्टाम्प पेपरों पर दस्तखत करा लिए। लौटकर मैंने यह बात अपनी मां को बताई तो वह नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि जब चेक दे दिए थे तो फिर कोरे स्टाम्प पर दस्तखत क्यों कराए।
सात महीने का ब्याज एक दिन में झटका
किसान सरदारसिंह यादव का कहना है कि, मैं साहूकार सोनी से कोरे स्टाम्प वापस लेेने के लिए अपनी मां के साथ गया तो वह भड़क गया। उसका कहना था कि मैं कोई चेक या स्टाम्प वापस नहीं करूंगा। इसके बाद मेरी मां ने यहां-वहां से रकम इकट्ठी कर साहूकार सोनी के 50 हजार रुपए 24 घंटे के भीतर लौटा दिए। राजकमल सोनी इतने पर भी नहीं माना। उसने मुझ से व मेरी मां से 7 महीने के ब्याज के रूप में 10 हजार 500 रु. अलग से वसूल लिए। इधर इस मामले में साहूकार राजकमल सोनी का कहना है कि, सरदारसिंह सरासर झूठ बोल रहा है। वह पहले भी मेरे पिता के खिलाफ इसी तरह की झूठी शिकायतें कर चुका है। पूरा मामला हमारे परिवार द्वारा सरदारसिंह के पिता से खरीदी डेढ़ जमीन के कब्जे का है। मैं निर्दोष हूं।
12/03/2024



