चाइम्स एविएशन ढाना का ट्रेनी विमान गुना में क्रेश, ट्रेनी पायलट घायल
नीमच से सागर के बीच उड़ान भरते वक्त इंजिन में खराबी आने की चर्चा

sagarvani.com9425172417
सागर। चाइम्स एविएशन ढाना का एक ट्रेनी विमान बुधवार दोपहर गुना जिले की एयर स्ट्रिप पर क्रेश हो गया। घटना के वक्त विमान में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा सवार थीं।
जानकारी के अनुसार यह विमान दोपहर में किसी वक्त क्रॉस कंट्री फ्लाइन्ग के लिए नीमच से सागर की तरफ उड़ा था। लेकिन इंजिन में आई खराबी के चलते सोलो उड़ान पर निकली ट्रेनी पायलट मिश्रा ने भोपाल स्थित ATC से गुना एरोड्रम पर उतरने की परमिशन मांगी। इसके बाद दोपहर करीब 3.30 बजे जैसे ही ये विमान स्ट्रिप पर आया तो असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गया।
इधर चाइम्स एविएशन के सीओओ राहुल शर्मा ने इस घटना की पुष्टि कर बताया है कि ट्रेनी लेडी पायलट मिश्रा को गुना के जिला अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट कराया गया है। शर्मा के अनुसार नैंसी कॉमर्सियल पायलट के लाइसेंस के लिए ट्रेनिंग ले रहीं हैं। ट्रेनिंग के लिहाज से वह अनुभवी प्रशिक्षु हैं। C.O.O शर्मा के अनुसार इस दुर्घटना की जानकारी चाइम्स के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की विशेष टीम इस विमान की जांच के लिए आएगी जिससे घटनाक्रम का खुलासा होगा। ये 2- सीटर सेसना विमान 135 एचपी का बताया जा रहा है।
06/03/2024



