अपराध और अपराधीब्रेकिंग न्यूज़

इंस्टाग्राम पोस्ट से जानकारी हासिल कर सागर निवासी युवक ने झारखंड से उड़ाए 40 रु. की नकदी-जेवरात

आरोपी बोला, तीन महीने से नहीं दिया था वेतन, इंस्टाग्राम से मिली चोरी की सही टाइमिंग

sagarvani.com9425172417

सागर। झारखंड से लाखों रुपए की चोरी कर भागे शहर के एक युवक को मोतीनगर थाने की पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने उससे लाखों रुपए और जेवरात जब्त किए हैं। पकड़े गए युवक का नाम आकाश धानुक निवासी संत कबीर वार्ड है। टीआई मोतीनगर जसवंतसिंह के अनुसार इस युवक के खिलाफ झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाने में शनिवार को एक एफआईआर दर्ज हुई थी। जैसे ही वहां की पुलिस ने हमें मोबाइल फोन के जरिए एफआईआर की कॉपी भेजते हुए इसके बारे में अवगत कराया तो हमारी टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। इस युवक ने चोरी का माल व नकदी अपने ही घर में छिपा रखा था।

फाइल फोटो: साभार गूगल

रविवार को उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे झारखंड पुलिस के साथ प्रोडक्शन वारंट पर भेज दिया गया।

तीन महीने पहले काम छोड़ा और फिर पहुंचा चोरी करने  

झारखंड में दर्ज एफआईआर के अनुसार ये युवक आकाश यहां के एक रेस्टोरेंट संचालक संजीवकुमार चड्ढा के यहां करीब 8 साल से काम कर रहा था। लेकिन बीते तीन महीने पहले उसने अचानक काम छोड़ दिया। इसके बाद जैसे ही हम लोग 26नवंबर को एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला डालकर गए तो इसने अलमारी तोड़कर करीब 20 लाख रु. नकद और इतनी ही कीमत के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चड्ढा ने पुलिस को बताया था कि मेरे घर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उनमें दिख रहे युवक का हुलिया आकाश से काफी मिलता जुलता था। इसके अलावा मेरे एक दूसरे कर्मचारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से आकाश उससे मेरे व परिवारजनों की लोकेशन पूछता रहता था। शायद वह चोरी के लिए उपयुक्त समय तलाश रहा था।

तीन महीने से नहीं दिया था वेतन, इंस्टाग्राम से मिली चोरी की सही टाइमिंग

पकड़े गए युवक आकाश की अपनी ही कहानी है। साथ थी चोरी के शिकार हुए चड्ढा परिवार की चूक का भी एक एंगिल है। आकाश का कहना था कि मैं चड्ढा के यहां लंबे समय से काम कर रहा था। मुझे जुआ खेलने की आदत थी। इसके चलते कर्ज हो गया था। उस पर से चड्ढा ने मुझे तीन महीने का वेतन भी नहीं दिया। इस पर से नाराज होकर मैं वहां से काम छोड़कर आ गया साथ ही ठान लिया कि उनके यहां चोरी कर अपनी तनख्वाह वसूलूंगा। मैं चड्ढा के परिवार से इंस्टाग्राम पर जुड़ा था। मैंने देखा कि उनके परिवारजन किसी शादी में जाने की तैयारियों में जुटे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने शहर से बाहर जाने की तारीख भी बता दी। मुझे यह सही मौका लगा। मैं तुरंत झारखंड के लिए रवाना हुआ और एक दिन में चोरी को अंजाम देकर लौट आया। 

01/12/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!