ननि को टीन शेड वाले दुकानदारों से समस्या, बगैर अनुमति के बन रही पक्की दुकानों से कोई आपत्ति नहीं !
जिला अस्पताल रोड के तीन वार्ड के 100 छोटे- बड़े दुकानदारों को दिए नोटिस

sagarvani.com9425172417
सागर। शहर की स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए नगर निगम सजग होने का दावा कर रहा है। इसके लिए शहर के तीन वार्ड के चाय- पान के होटल, चाट- चाऊमिन, भोजन, प्लास्टिक आइटम बेचने वाले, वाहन सर्विसिंग, सैलून वाले करीब 100 दुकानदारों को पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी, स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी, मुख्य सड़क से राइट आफ वे इत्यादि व्यवस्था के नाम पर नोटिस दिए जा रहे हैं। ये बात और है कि ये सारी “दावेदारी” मुंह चीन्ह- चीन्ह कर की जा रही है। उदाहरण के लिए दक्षिण वन मंडल कार्यालय के सामने , संजय ड्राइव साइड से मंगल गिरी रोड और मलैया गार्डन के बाहर बन रहीं पक्की दुकान, मार्केट कॉम्पलेक्स ननि से बगैर नक्शा, टीएन्डसीपी फायर की एनओसी के बनती जा रही हैं। उदाहरण के लिए मलैया मैरिज गार्डन के बाहर बन रही दुकानें हैं।
बताया जा रहा है कि इनका निर्माण श्री देव वृंदावन मंदिर ट्रस्ट करा रहा है। असल में दो- एक साल पहले तिली रोड के चौड़ीकरण के लिए शहनाई गार्डन के बाजू से ट्रस्ट की दुकानें हटाई गईं थीं। उसकी एवज में यहां दुकानें बनाई जा रहीं हैं। यहां तो ठीक लेकिन मंदिर प्रबंधन ने इन्हें बनाने के पूर्व टीएंडसीपी, ननि से कोई अनुमति नहीं ली है। बीच में ननि ने औपचारिक रूप से एक नोटिस दिया था। उसके बाद से सब ठंडे बस्ते में चला गया। इस मामले में ननि के एक अधिकारी का कहना है कि ट्रस्ट द्वारा कहा जा रहा है कि दुकान बनाने के लिए तत्कालीन कलेक्टर ने अनुमति दी थी। जबकि सच्चाई ये है कि कलेक्टर ने उक्त अनुमति में ये छूट नहीं दी थी कि दुकानों का निर्माण बगैर नक्शा पास, डायवर्सन के कराया जा सकता है। कुछ इसी तरह की स्थिति संजय ड्राइव- मंगल गिरी रोड पर बने मार्केट कॉम्पलेक्स की है। इसे . भी बीते करीब एक साल में बिना किसी वैधानिक अनुमति के बनाकर किरायेदारी शुरु करा दी गई। यहां तो ननि ने एक भी नोटिस नहीं दिया। दक्षिण वन मंडल के सामने ननि कई नोटिस दे चुका है। स्थानीय पार्षद आपत्ति ले चुके हैं। इसके बावजूद ननि इस निर्माण पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया है। चर्चा है कि इनमें से कुछ दुकानें सरकारी जगह पर तान दी गईं हैं। इस मामले में ननि कमिश्नर राजकुमार खत्री से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया बताता रहा।
तिली- मेडिकल का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है
नोटिस में लेख किया गया है कि तिली अस्पताल मेडिकल कॉलेज रोड मुख्य मार्ग पर आपके द्वारा अवैधानिक रूप से दुकान निर्मित कर व्यावसायिक उपयोग किया जाकर दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी, स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी, मुख्य सड़क से राइट आफ वे इत्यादि व्यवस्था नहीं की गई है । उक्त दुकान मुख्य मार्ग पर अनियोजित रूप से विकसित किए जाने के कारण भीड़ एवं दुकान के सामने वाहन इत्यादि खड़े होने से अधिकांशतः जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज मुख्य रोड पर यातायात बाधित होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसके कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की संभावना रहती है । अतः आपको सूचित किया जाता है कि तीन दिवस में दुकान निर्माण की समस्त स्वीकृतियां, फायर सेफ्टी रिपोर्ट, संचालन का लाइसेंस, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी समस्त दस्तावेज कार्यालय नगर पालिक निगम सागर में परीक्षण हेतु प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में विहित धाराओं अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन दुकानदारों को दिया गया है नोटिस
तिली वार्ड – शंकर चाय की दुकान, मुन्नालाल साहू होटल, मनीष चतुर्वेदी होटल, ईश्वर पटैल होटल, परषोत्तम साहू फल की दुकान, देवेन्द्र कुमार दुबे चाय की दुकान, ललित शुक्ला जनरल स्टोर, के. के. खाना होटल, राजकुमार पटैल पान की दुकान, ऋषि केशरवानी फास्ट फूड, राजकुमार अहिरवार दिल्ली फास्ट फूड, दीपक साहू इंदौरी पोहा, अनीश उद्दीन नानवेज आमिर खान रेस्टोरेंट, रत्नेश तिवारी फास्ट फूड रेस्टोरेंट, शरद केशरवानी एम.पी. ऑनलाइन दुकान, वासु केशरवानी रॉयल स्नेहा भोजनालय, मिथलेश सिंग कुर्मी उपसरपंच गुड़ की चाय, राकेश पटैल चाट सेंटर, बिज्जू सबलोक हेपनीज केक, मुकेश बालाजी मार्वल दुकान, श्रीमति रागनी तलरेजा जूता चप्पल दुकान, मनीष तिवारी रेडिमेड दुकान, ओमकार तिवारी ऑटो पार्ट्स दुकान, शोऐब खान सर्विसिंग सेंटर, ब्रजेश रैकवार फर्नीचर, द पंगत रेस्टोरेंट।
वृंदावन वार्ड – अजय यादव बाम्बे चौपाटी चायनीज नाश्ता की दुकान, राजू पटैल महाकाल चाट भंडार, दिनेश लालवानी दौलतराम लालवानी पेटीज चाऊमीन, राहुल तनय श्री सुंदरलाल रजक जूस सेंटर, अजय तनय भरत यादव बाम्बे सेंडविच, करनसिंह तनय हरिनारायण कुशवाहा डोसा की दुकान, अंशुल तनय नंदराम पटैल चाट फुल्की दुकान, मनोज तनय रामा प्रजापति चाट फुल्की, रोहित साहू तनय कैलाश साहू फुल्की दुकान, नरेन्द्र साहू तनय कैलाश साहू साहू दूध डेयरी हरिओम तनय हरभजन साहू फास्ट फूड शॉप, सुमेर बेनीलाल तनय कालूराम राजस्थान स्वीट्स, रामकिशुन तनय नीरज चौरसिया शिवांश जल पान गृह, अंबित तनय राजेश जैन चाय एवं चाट की दुकान, अनिल कुमार जैन हार्डवेयर एवं निर्माण एंजेसी, अमन किराना हुकुमचंद पटैल, स्टील फ्रेबिकेशन एंड सर्विसिंग स्टेशन भूरे रैकवार/ हरिराम रैकवार चाय पान की दुकान, लक्ष्मन तनय गोपीराम अहिरवार लक्ष्मन टी स्टाल अंकित तनय शंकरलाल रैकवार चाय की दुकान, सोनू तनय हरीराम अहिरवार चाय की दुकान ।
शिवाजी नगर वार्ड
प्रो. प्रा.अर्पित साहू श्री शिव एल.ई.डी साईन बोर्ड एन्ड सी.एन.सी कटिंग, प्रो.हर्ष पटैल यमी यमी कैफे, नवल किशोर विश्वकर्मा फर्नीचर, प्रो. सिद्धार्थ दुबे चाय शाह बार, प्रो. संतोष पाल राधिका पान भंडार, प्रो. विवेक व्यूटी विश मेकअप स्टुडियों, प्रो. शुभम रैकवार यश लेडीज कलेक्शन, हरीश जेंस पार्लर, प्रो. मनीष पुराणी महादेव पान मंदिर, प्रो. शरीफ खान न्यू सागर स्टील फर्नीचर, प्रो. रामकिशोर विश्वकर्मा विश्वकर्मा बेल्डिंग एवं स्टील वर्कशॉप, प्रो. नीलेश दुबे हर्षिता स्टैंडर्ड स्टील एल्युमिनियम फर्नीचर, हेविन मोमोमिया पीजा एंड कैफे, प्रो. अभिषेक साहू शिव शक्ति सर्विसेज, प्रो. संतोष सोनी कार डेकोर, वैष्णवी फर्नीचर एंड एल्युमिनियम वर्कशॉप, प्रो. गुलशन दा डिटेलिंग माफिया, प्रो. संतराम विश्वकर्मा सौम्या फर्नीचर मार्ट, प्रो. प्रमोद कुमार, फास्ट फूट प्वाइंट प्रो. आकाश पटैल, क्रेकरी वाला श्रीमति मनीषा लोधी, बालाजी जनरल स्टोर एंड गिफ्ट सेंटर प्रो. सिंकदर, गोल्डन वर्क शॉप प्रो. दयाराम साहू, मां सविर्सिंग सेंटर एंड आटो पार्ट्स दुकान के संचालक को नोटिस जारी किया गया है।
30/11/2024



