ब्रेकिंग न्यूज़

दुष्कृत्य की रिपोर्ट की झूठी खबर से डर प्रेमी ने लगाई फांसी

मृतक टूटी - फूटी हिंदी में छोड़ गया सुसाइड नोट

sagarvani.com9425172417

देवरी कलां। विगत दिनों गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम चरगुवां निवासी युवक देवेंद्र पटेल 23 वर्षीय द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या ने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक यह नवयुवक किसी लड़की से प्यार करता था। फोन पर भी उसकी लडकी से बातचीत होती थी। लेकिन इसका पता जब लड़की के परिजनों को चला तो उन्होंने लड़क की पिटाई कर दी।और लड़की से थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया। दूसरी ओर जब मृतक की मां अपने बेटे के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट करने थाने पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इधर पुलिस थाने से देवेंद्र को सूचना मिलती है कि उसके ऊपर मामला बनाया गया है। जिसके बाद देवेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक का सुसाइड नोट भी मिला है।  जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण लिखा है, उसमें उल्लेख किया है कि मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ साजिश की है जिससे मैं आहत हूं और आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार गांव के ही लता, कमला, बबलू, अंकित हैं। मृतक की चचेरी बहिन कौशल्या ने बताया की यह चारों लोग मेरे भाई को मारने आए थे और रस्सी से बांधने के लिए भी प्रयास किया था,और उसकी मां के साथ भी मारपीट की थी,लेकिन जब उसकी मां पुलिस थाने रिपोर्ट करने पहुंची तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। मृतक की मां बती बाई ने बताया की मेरा बेटा घर जा रहा तो अंकित बबलू,कमला, लता ये चारों लोगों ने उसे मारा और  भाग गए। इसके बाद अपनी लड़की के जरिए मा झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जैसे ही ये जानकारी मेरे बेटे को मिली तो उसने ग्लानिवश  फांसी लगा ली। मृतक  ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने स्वयं के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग व डिटेल की जांच की मांग की है। इधर गौरझामर पुलिस कहना है कि शव की तलाशी ली गई जिसमें फोन और एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि मैं एक लड़की से प्यार करता हूं। इसके पूर्व इसी लड़की की मां ने 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देवेंद्र पटेल, मेरी लड़की को गाली गुफ्तार कर रहा था और उसने मेरे साथ मारपीट की है। उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा कायम किया गया था। 

05/03/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!