मकरोनिया: पार्किंग दबाने वालों की दूसरी सूची में विशाल मेगा मार्ट, वी 2 के भी नाम शामिल
पहले फेज में बंडा रोड पर अवैध निर्माण करने वालों को दिए गए नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
sagarvani.com9425172417
सागर।उपनगर मकरोनिया के चौराहे से लेकर पैराडाइज होटल के व्यवसायिक भवनों पर नगर पालिका एक्शन लेने की तैयारी में है। कारण ये है कि इन भवनों के बाहर होने वाली अवैध पार्किंग से पूरे एनएच पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है। भवन स्वामियों ने टीएंडसीपी द्वारा तय एफएआर के विरुद्ध निर्माण कराया है। नगर पालिका सीएमओ पवन शर्मा के अनुसार अब तक दो सूचियों के शामिल करीब तीन दर्जन दुकानदार, भवन स्वामियों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इनमें विशाल मेगा मार्ट, वी-2 समेत अन्य कई नामचीन ब्रांड्स के आउटलेट व शो-रूम शामिल हैं।


फिलहाल कानपुर रोड का नंबर, इसके बाद बाकी तीन सड़कों की बारी
सीएमओ शर्मा ने बताया कि फिलहाल नपा कानपुर रोड पर यह मुहिम चला रही है। इसके बाद नरसिंहपुर रोड, झांसी रोड और सागर रोड के व्यवसायियों को नोटिस दिए जाएंगे। इससे पहले सीएमओ शर्मा ने बताया कि मौखिक सूचना मिली है कि पंचवटी होटल से पहले एक सरकारी पुलिया पर किसी चंद्रशेखर जैन द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है।
इसलिए उन्हें भी अतिक्रमण संबंधी नोटिस दिया जा रहा है। बता दें कि सागरवाणी डॉट कॉम ने मकरोनिया चौराहा से चारों तरफ जाने वाले मार्गों पर बने व्यवसायिक भवनों में पार्किंग गायब किए जाने, टीएनसीपी द्वारा तय एफएआर(फ्लोर एरिया रेशियो) से अधिक निर्माण करने, पार्किंग नहीं बनाने संबंधी मामलों पर लगातार खबरों का प्रकाशन किया था।
इनमें बताया गया था कि कतिपय व्यवसायिक भवनों में पार्किंग नहीं होने से उनके वाहन सड़क पर पार्क होते हैं। जिसके अन्य वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। जगह-जगह ट्रैफिक जाम होता है।
इन व्यवसायिक प्रतिष्ठान व भवन स्वामियों को दिए नोटिस
कानपुर रोड के इन व्यवसायिक प्रतिष्ठान व भवन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं- हरनाम प्लाजा, बैंक ऑफ बड़ौदा, आदिनाथ ट्रेडर्स, संध्या ज्वेलर्स, अर्हम इंटरप्राइजेज, शांति रेस्टोरेंट, हीरो मोटर्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज, टीवीएस शो-रूम, राजकुमार साइकिल स्टुडियो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, न्यु फैन्सी ज्वेलर्स, सतीश सेल्स, प्यूमा शो-रूम, नंदरानी स्वीट्स, पंचवटी होटल, एमएस इंटरप्राइजेज, दिगंबर इलेक्ट्रिॉनिक्स, सिंघई शॉपिंग, हिंदुजा सुपर मार्केट, ब्लैक बेरी, कैंटा बेरी,
तनिष्क शो-रूम, लैंस कॉर्ट, नीलकमल इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी बैंक, श्री जी सिरामिक्स, प्रशांत ग्रेनाइट, राहुल सेल्स, बजाज ब्रदर्स, लंदन शेक्स, सुपर मार्केट, एफ-3 अग्रवाल रेस्टोरेंट, फैशन क्लब, पेन्टालूंस, शालिगराम एंड कंपनी, वी-2 मॉल, विशाल मेगा मार्ट।
27/11/2024



