बीएमसी के प्रोफेसर ने दी डीन की चयन प्रक्रिया को चुनौती

sagarvani.com 9425172417
सागर। चिकित्सा शिक्षा विभाग मप्र ने हाल ही प्रदेश में एक साथ 18 डीन नियुक्त करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिस पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रो. सर्वेश जैन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस संबंध में एक रिट पिटीशन जबलपुर हाईकोर्ट में पेश की है। प्रो. जैन का कहना है कि पूर्व के वर्षों में राज्य सरकार वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर इस पद पर प्रोफेसर ग्रेड के डॉक्टर को नियुक्त करती थी।
लेकिन इस बार राज्य सरकार ने इस व्यवस्था को दरकिनार कर पूरे देश के डॉक्टर्स से आवेदन मांग लिए हैं। प्रो. जैन का कहना है कि बहुत मुमकिन है कि इस पद के लिए कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी आवेदन करें। जबकि उन्हें सरकारी कॉलेज व अस्पताल चलाने का अनुभव नहीं होगा। इसके अलावा प्रदेश के बाहर के कॉलेजों के डॉक्टर्स द्वारा एप्लाई किए जाने के कारण मप्र के डॉक्टर्स को कॉ पिटीशन का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व की व्यवस्था ज्यादा सही, हमें मेहनत का फल मिलना चाहिए
प्रो. सर्वेश जैन का कहना है कि पूर्व की व्यवस्था में सीनियरटी व अनुभव का उपयोग शासन व जनहित में होना ज्यादा मुमकिन है। लेकिन इस नए नियम के कारण मुमकिन है कि ऐसे व्यक्ति डीन के पद पर चयनित हो जाएं, जिन्हें सरकारी तंत्र के साथ काम करने का अनुभव ही न हो। इसके अलावा जब मैं या मेरे जैसे अन्य व्यक्ति वर्षों तक असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर, सीनियर प्रोफेसर तक जनता की सेवा करते हैं तो फिर उनके चयन को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जा रही।
28/02/2024



