ब्रेकिंग न्यूज़

मानव शास्त्र विभाग: एचओडी बदलते ही पूर्व हेड ने किया विवादित कमरा खाली

कमरा खाली करने की चिट्ठी में संपदा अधिकारी से चर्चा का हवाला दिया

sagarvani.com 9425172417

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि के मानव शास्त्र विभाग के एचओडी के हटाए जाने के बाद कमरे का विवाद भी निपट गया है। गुरुवार को विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेश गौतम ने विवि के संपदा अधिकारी डॉ. अशोक अहिरवार को एक पत्र लिखा और कमरा खाली करने पर सहमति दे दी। शाम तक वह दूसरे कक्ष में शिफ्ट भी हो गए। इस तरह से विभाग के हेड के लिए चिन्हित कमरे के विवाद का पटाक्षेप हो गया। यहां बता दें कि कमरे के इस विवाद मेें सीनियर प्रो. केकेएन शर्मा को अपनी हेडशिप गंवानी पड़ी थी। दो दिन पहले विवि प्रशासन ने उन्हें इस पद से हटाते हुए एक अन्य शिक्षक प्रो. अजीत जायसवाल को हेड का चार्ज दे दिया था।

प्रो. गौतम बोले मैं तो पहले भी यह कक्ष खाली करने तैयार था

हेड के बदलने के 48  घंटे के भीतर कक्ष खाली करने के निर्णय के सवाल पर प्रो.गौतम का कहना है कि मैं पहले भी यह कक्ष खाली करने तैयार था। लेकिन तत्कालीन एचओडी प्रो. शर्मा, मुझे जबरिया एक ऐसे कक्ष में शिफ्ट करना चाहते थे, जो मेरे लिए असुविधाजनक था। मैं केवल इतना चाहता था कि प्रो. शर्मा स्वयं के उपयोग में लिए जाने वाले दो कक्षों में से एक मुझे दे दें। जिसके लिए वह राजी नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने शिकवे-शिकायतें शुरु कर दीं। जो उनकी पुरानी आदत है। जबकि मैं यह सब सौहार्द्रपूर्ण माहौल में निपटाना चाहता था। नए एचओडी के नियुक्त होने के बाद मैंने अपनी साथी शिक्षक से उनका कक्ष मांगा। वह सहर्ष तैयार हो गईं। इसलिए मैंने वर्तमान कक्ष खाली कर दिया।

23/02/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!