विवि : फुटपाथ पर ऑफिस चलाना महंगा पड़ा, प्रो. केकेएन शर्मा को हेड के पद से हटाया
-प्रो. अजीत जायसवाल को मिला हेड का चार्ज, कक्ष विवाद के पटाक्षेप के भी संकेत

sagarvani.com 9425172417
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि के मानव शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. केकेएन शर्मा को फुटपाथ पर हेड का ऑफिस चलाना महंगा पड़ा है। विवि प्रशासन ने उनसे हेडशिप छीनते हुए एक अन्य प्रो. अजीत जायसवाल को आगामी आदेश तक हेड का चार्ज दे दिया है। माना जा रहा है कि विभागाध्यक्ष का चार्ज बदलते ही हेड के कक्ष को लेकर पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजेश गौतम और निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. केकेएन शर्मा के बीच चल रहे विवाद का भी पटाक्षेप हो जाएगा। यहां बता दें कि प्रो. केकेएन शर्मा ने पूर्व विभागध्यक्ष प्रो. गौतम द्वारा एचओडी का कक्ष खाली नहीं किए जाने से नाराज होकर विभाग के बाहर कुर्सी-टेबिल लगाकर एचओडी का कामकाज निपटाया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि विवि प्रशासन मेरी समस्या का निवारण नहीं कर रहा है।
विवि की छवि देश-विदेश में धूमिल करना बना कारण!
चर्चाओं के अनुसार कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता को प्रो. शर्मा द्वारा सड़क पर बैठकर विभागाध्यक्ष का काम करना काफी नागवार गुजरा है। जिस समय प्रो. शर्मा विभाग के बाहर एचओडी का ऑफिस चला रहे थे। उस समय कुलपति डॉ. गुप्ता, भारतीय विवि संघ के नेपाल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थी। बहरहाल इस घटनाक्रम को लेकर विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर्स का कहना है कि विवाद जो भी हो। प्रो. शर्मा की इस हरकत से विवि की भारत से लेकर नेपाल तक छवि धूमिल हुई है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। वहीं कक्ष को लेकर विवि ने एक समिति गठित की थी, जिसे 14 दिन में अपनी रिपोर्ट देना थी लेकिन प्रो. शर्मा ने इस रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर यह हरकत कर दी। इधर चर्चा है कि हेडशिप के फेरबदल से मानव शास्त्र विभाग में कक्ष को लेकर चल रहे विवाद खत्म हो सकता है। नियमानुसार विभाग की समिति एचओडी के लिए चिन्हित बताए जा रहे कक्ष को लेकर नए सिरे से निर्णय लेगी। जिसमेें पूर्व अध्यक्ष प्रो. गौतम को कक्ष खाली करना पड़ सकता है या फिर नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. जायसवाल अपने वर्तमान कक्ष से ही विभागाध्यक्ष अपने कामकाज निपटाएं।
20/02/2024



