इधर पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट का विरोध, उधर चयनितों की पहली काउंसलिंग 24 से
असफल घोषित अभ्यर्थी बोले तकनीकी विशेषज्ञ के बगैर गठित जांंच समिति की रिपोर्ट खारिज की जाए, पटवारी परीक्षा में सागर जिला के लिए चयनित 188 अभ्यर्थियों की आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में काउंसलिंग होगी।

sagarvani.com9425172417
सागर। पटवारियों की परीक्षा की प्रक्रिया को क्लीन चिट मिलते ही इसका विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। सोमवार को कलेक्टोरेट पर बड़ी संख्या में युवक पहुंचे और उन्होंने इस परीक्षा की पुर्नजांच कराने की मांग की। दूसरी ओर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर जिले मेें पटवारियों की नियुक्ति पूर्व काउंसलिंग शुरु हो रही है। सागर जिले के लिए 188 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्हें 24 फरवरी को अपने समस्त दस्तावेज लेकर आटर्स एंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टोरेट के गेट पर नारेबाजी, तकनीकी विशेषज्ञ वाली एसआईटी गठित करने की मांग
कलेक्टोरेट के गेट पर पहुंचे विरोध कर रहे युवाओं ने प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सहायक संपरीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, पटवारी समेत अन्य पदों पर होने जा रही नियुक्ति को तत्काल रोकने, जांच को सार्वजनिक करने एवं पटवारी परीक्षा की जांच के लिए नए सिरे से एसआईटी गठित करने की मांग की। उनका कहना था कि पूर्व जांच कमेटी में जस्टिस राजेंद्र वर्मा थे। चूंकि यह परीक्षा ऑनलाइन हुई थी, इसलिए इसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञ की देखरेख में कराई जाना थी। इसलिए एक पृथक एसआईटी गठित करें, जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ हो। मांग नहीं माने की की दशा में युवाओं ने अनिश्चितकालीन धरना देने चेतावनी दी। ज्ञापन में इन युवाओं ने पुलिस एसआई, मंडी, श्रम निरीक्षक, महिला पर्यवेक्षक आदि रिक्त पदों को भरने, नकल विरोधी कानून बनाने, पीईबी की बजाए टीसीएस से परीक्षा कराने, एसएसई के पद बढ़ाकर500 करने जैसी करीब 10 मांगें भी रखीं।
सरकार 01 मार्च को ज्वाइनिंग लैटर देने की तैयारी में
पटवारी परीक्षा को क्लीच चिट देने का विरोध प्रदेश में अन्य जिलों में भी हो रहा है। जबकि सरकार के इस मामले में दूसरे ही इरादे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पटवारियों के दस्तावेजों का परीक्षण व काउंसलिंग आदि की कार्रवाई अगले 10 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद बहुत मुमकिन है कि 01 मार्च को सार्वजनिक आयोजन कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से चयनितों को पटवारी पद के लिए ज्वाइनिंग लैटर दे दिए जाएं। जिले में इस काउंसलिंग की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर शैलेंद्रसिंह, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, नवीनसिंह ठाकुर, एसएलआर देवीशरण,चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी को दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों से कक्षा 10वीं, 12वीं, उच्च शिक्षा की मूल एवं फोटोकॉपी सीपीसीटी की अंकसूची, जाति, मूल निवासी,आय, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस,आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र की मूलत: एवं फोटोकॉपी और नवीनतम पासपोर्ट साइज की अपनी फोटो भी साथ रखें।20/02/2024



