मकरोनिया: जहां सड़क चौड़ी होना हैं वहां प्राइवेट तो ठीक सरकारी निर्माण भी नहीं रुकवा रही नपा

sagarvani.com 9425172417
सागर। सिटी लिंक रोड मकरोनिया-सिविल लाइन का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण होना है। इस सड़क के बहाने आप यहां की नगर सरकार के कामकाजी भर्राशाही और मनमानी को समझ सकते हैं। मामला यूं है कि एक तरफ PWD B&R इस सड़क को TNCP की गाइडलाइन के अनुसार 30 मीटर चौड़ा करने की प्लानिंग में है।
जबकि दूसरी ओर राज्य सरकार की एक उपक्रम मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ इस चौड़ीकरण से बेखबर अपनी बाउंड्री वॉल खड़ी करने में जुटा है। हालांकि बीते दिनों जिला विपणन अधिकारी ( DMO) राखी रघुवंशी को जैसे ही इस चौड़ीकरण की सरसरी जानकारी मिली तो उन्होंने स्वमेव काम रुकवा दिया। अब असल कहानी जानिए।
बकौल DMO रघुवंशी, मैंने इस सड़क की चौड़ाई व अपने कार्यालय- गोडाउन की बाउंड्री की जानने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी को 2- 3 बार मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय भेजा था। लेकिन वहां से जवाब मिला हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल मैं अन्य निर्माण एजेंसी के जरिए सड़क से अपने ऑफिस की हद जानने की कोशिश कर रही हूं। ताकि बंद पड़े बाउंड्री वॉल के काम को समय रहते शुरु कराया जा सके।
देहात के जैसे नाले- पुलिया पर कब्जा जारी , नगर पालिका चुप्प
स्थानीय नागरिक पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि उपनगर मकरोनिया को भले ही नगर पालिका का दर्जा मिल गया है लेकिन इसका कामकाज किसी पिछड़ी हुई ग्राम पंचायत से भी खराब है। जिस तरह से देहात में लोग सरकारी भूमि, नाले या सड़क पर अतिक्रमण कर लेते हैं। ठीक वैसे ही यहां राष्ट्रीय राजमार्ग, नाले और छोटा घास समेत अन्य मद की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर रहवासी नहीं व्यवसायिक कब्जा किया जा रहा है।
मकरोनिया चौराहा से चारों दिशा की सड़कें इसका उदाहरण हैं। पैराडाइज होटल से करीब 200 मीटर पहले एक सरकारी नाले पर पूरी तरह से कब्जा कर कॉमर्सियल निर्माण कर लिया गया। यहां से करीब 100 मीटर दूर बनी एक सरकारी पुलिया का करीब 30 फीसदी हिस्सा पुराव कर कब्जा किया जा रहा है। यहां भी व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है।
नपा केवल नक्शा पास करती है निर्माण की निगरानी नहीं
सिटी लिंक (सिविल लाइन- मकरोनिया) रोड की दोबारा बात करें तो जाहिर होता है कि मकरोनिया नपा क्षेत्र में बेतरतीब व अवैध निर्माण के लिए यहां का मैदानी अमला जवाबदेह है। उदाहरण के लिए इस रोड पर नारायण नर्सिंग होम से कुछ मीटर पहले एक कॉमर्सियल बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इस बिल्डिंग को भी नक्शे के विरुद्ध बनाया जा रहा है। TNCP के प्लान 2035 में यह सड़क 30 मीटर चौड़ी है। इसके बावजूद यह निर्माण इस चौड़ाई के विरुद्ध किया जा रहा है। साफ है ननि का मैदानी अमला जानबूझकर इस गड़बड़ी की अनदेखी कर रहा है।
सिटी लिंक रोड पर जिला विपणन अधिकारी कार्यालय की बाउंड्री वॉल और नक्शे के विरुद्ध चल रहे निर्माण समेत सागर बंडा रोड पर पुलियों पर किए जा रहे अवैध कब्जे के बारे में मकरोनिया नपा CMO पवन शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे। मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं हुआ।
05/11/2024



