ब्रेकिंग न्यूज़

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व समेत पूरे प्रदेश में गिद्धों की गिनती शुरु, आज आएंगे परिणाम

- दो दिनों की गणना में मिले सकारात्मक संकेत, पिछली गणना में करीब ३०० गिद्ध मिले थे

sagarvani.com9425172417

सागर। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व समेत पूरे प्रदेश में गिद्धों की तीन दिवसीय गणना शुरु हो गई है। रविवार को इस गणना के शुरुआती परिणाम आ जाएंगे। रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी के अनुसार शुरुआती दो दिनों में गणना के बड़े सकारात्मक संकेत मिले हैं। यह गणना रिजर्व के 6 वन परिक्षेत्र की 101बीट के अलावा गैर रिजर्व वन्य इलाकों में भी की जा रही है। गणना में 200 वनकर्मी-अधिकारी शामिल किए गए हैंशनिवार को डिप्टी डायरेक्ट डॉ. अंसारी स्वयं भी इस गणना का सुपरविजन करने टाइगर रिजर्व पहुंचे। उन्होंने बताया कि गणना में वन अमले के अलावा वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में काम करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा रिटायर्ड वनकर्मी व अफसर भी वालंटियरी सेवाएं दे रहे हैं

6 प्रजातियों के गिद्ध पाए जाते हैं, दो प्रजातियां प्रवासी

डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अंसारी के अनुसार टाइगर रिजर्व में मुख्य रूप से 6 प्रजातियां, देसी गिद्ध विल, सफेद पीठ वाले वाइट ट्रम्पट, लाल गर्दन वाले किंग वल्चर, सफेद रंग के इजिप्सियन वल्चर और ठंडे इलाकों से आने वाले हिमालयन ग्रिफन व यूरेशियन ग्रिफन देखी गईं हैं। इनकी गणना के लिए वन अमले समेत अन्य को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। संगणक केवल पेड़, घोंसला या चट्टान पर बैठे गिद्धों की गणना करेंगे। इसके लिए उन्हें दूरबीन के अलावा जीपीएस युक्त मोबाइल सेट भी दिए गए हैं। ताकि गिद्धों की जियो लोकेशन रिकॉर्ड में आ सके। गणना में व्यस्क गिद्धों के अलावा उनके बच्चों को भी शामिल किया गया है। हम गिद्धों के आवास वाले वृक्षों की प्रजातियों का भी डाटा बेस तैयार कर रहे हैं ताकि इन पेड़ों को गिद्धों के प्रवास के लिए विशेष रूप से संरक्षित किया जा सके। ग्रीष्मकाल में गिद्धों की पुन: गणना की जाएगी। मुमकिन है कि इस गणना में प्रवासी गिद्धों की मौजूदगी नहीं मिले

17/02/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!