अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितचौपाल/चौराहाब्रेकिंग न्यूज़विविधा

एसपी बोले, ऊंची हो बिल्डिंग…. पास में हो नदी- तालाब तो जुआरियों को मत पकड़ो !

जबलपुर एसपी ऑफिस से आदेश- जुआरियों को गिरफ्तार नहीं करना है... पुलिस की मौजूदगी में ही वे भाग निकलें

sagarvani.com9425172417

जबलपुर। दीपावली के मद्देनजर नवागत एसपी सम्पत उपाध्याय के ऑफिस की रीडर शाखा से एक आदेश थाना प्रभारियों को भेजा गया। इस आदेश में लिखा था कि जुआरियों को गिरफ्तार नहीं करना है, बल्कि उन्हें पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराना है, ताकि वे खुद भाग निकलें। यह अजब-गजब आदेश थाना प्रभारियों के पास पहुंचा तो सभी ने अपने-अपने तरीके से मतलब निकालना शुरू कर दिया। जानकारी एसपी को लगी तो तत्काल दूसरा संशोधित आदेश निकाला गया।

पहले यह लिखा कि जुआरियों को भागने का मौका दें

थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी की जानकारी में लाए बिना कार्रवाई न करें। पता कर लिया जाए कि आसपास कुआं, तालाब, नहर और नदी तो नहीं है अगर है तो कार्रवाई नहीं होगी। पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर जुआ फड़ चल रहा है तो पुलिस अपनी मौजूदगी का अहसास कराए, ताकि जुआरी खुद भाग जाएं।

जुआरी घायल हो जाते हैं इसलिए !

पूर्व में ऐसे मामले सामने आए, जिसमें जुआ खेलने वालों को पुलिस ने दबोचा। कार्रवाई के दौरान कई बार जुआरी भागने की कोशिश में कभी इमारतों से गिरकर जख्मी हो गए तो नदी, तालाब या कुएं में जा गिरे थे। घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस लिहाज से भी जारी किए गए आदेश को देखा जा रहा है। एसपी के अनुसार स्टाफ से ऑर्डर बनवाया गया था। ड्राफ्टिंग में स्टाफ से गलती हुई है।

संशोधित आदेश में कहा साहब को बताक रेड करें

पुलिस की भद्द पिटी तो संशोधित आदेश जारी किया गया। लिखा था कि रेड कार्रवाई राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी के संज्ञान में लाने के बाद की जाए। नदी, तालाब, कुआं व बहुमंजिला इमारतों में रेड के दौरान सावधानी बरती जाए।

03/01/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!