ब्रेकिंग न्यूज़
अधिवक्ता संघ के चुनाव में 92+ प्रतिशत मतदान रात 9 बजे तक नतीजों की उम्मीद
अधिवक्ताओं में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़ कर लिया भाग

sagarvani.com9425172417
सागर। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। कुल 1429 मतदाताओं से1317 ने अपने अधिकार का उपयोग किया। 92+ प्रतिशत से अधिक मतदान के अधिवक्तागण अपने – अपने मायने निकाल रहे हैं।
बहरहाल सुबह 9 बजे से हुए मतदान में शहर समेत देहात और कई अधिवक्ता तो दूसरे शहरों से भी वोटिंग करने आए। चुनाव में महिला अधिवक्ताओं ने भी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।
कई अधिवक्ता प्रत्याशी अपने परिजन और मित्रों के साथ केन वासिंग करते दिखे। चुनाव अधिकारी एड. केशव प्रसाद दुबे के अनुसार सभी पदों के लिए शाम 6 बजे से एक साथ मतगणना होगी। उम्मीद जताई जा रही कि रात 9 बजे तक अधिकांश परिणाम आ जाएंगे।
16/02/2024



