कोतवाली रोड के हिट एंड रन मामले में बीड़ी निर्माता की थार गाड़ी जब्त
सागरवाणी ने पहले ही दिन बता दिया था कि गाड़ी मोतीनगर चौराहा निवासी व्यवसायी की है।

sagarvani.com9425172417
सागर। शुक्रवार की रात को एक मानसिक अशक्त युवक को उड़ाने वाली थार गाड़ी को कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ये गाड़ी श्री देव भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित बुंदेला परिवार की है। “मर्द” छाप बीड़ी निर्माता इस परिवार ने कुछ ही समय पहले ये गाड़ी ली है। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है इसलिए उसकी मालकियत स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस ने फिलहाल गाड़ी को अभिरक्षा में लिया है। जबकि सीसीटीवी फुटेज के गहन मुआयने के बाद उसके ड्राइवर की पहचान तय होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर तीन दिन तक गाड़ी का पता नहीं लगा पाने पर कोतवाली थाना को पुलिस के आला- अधिकारियों ने आड़े हाथों लिया। सीएसपी यश बिजोरिया को ये जवाबदारी दी कि वह जल्द से जल्द गाड़ी का पता लगाएं। चर्चा के अनुसार पुलिस को गाड़ी के मालिक का अता-पता घटना के दूसरे दिन ही मिल गया था। लेकिन पुलिस के कतिपय मैदानी खिलाडियों इस तरह के मामलों में ” मांडवली” करने की आदत के कारण गाड़ी जब्ती तो दूर पहचान भी “छिपी ” रही।
नतीजतन पुलिस को कोतवाली थाने से मात्र डेढ़-दो किमी दूर रहने वाले मालिक तक पहुंचने 50-60 घंटे लग गए। बता दें कि बीते शुक्रवार की आधी रात के बाहर एक अंधी रफ्तार थार गाड़ी के चालक ने मानसिक निः शक्त अभिषेक सोनी निवासी श्री देव नागेश्वर मंदिर के पास को उड़ा दिया था।
सोनी के सिर व पसलियों में चोट आई थी। ये घटना पुलिस समेत आम नागरिकों को इसलिए संज्ञान में ली जानी चाहिए क्योंकि इस गाड़ी के ड्राइवर
मानसिक विक्षिप्त को टक्कर मारने वाली एसयूवी का पुलिस 36 घंटे बाद भी पता नहीं पाई
ने अभिषेक को उस समय टक्कर मारी जब वह कोतवाली थाने से कुछ मीटर पहले प्रेम अलंकार ज्वेलर्स के बाहर पटिए पर बैठा था। घटना के बाद ड्राइवर मय गाड़ी के भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायल अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया। इन लोगों का कहना था कि रात के समय पहले भी दो- एक बार इस गाड़ी को इसी तरह अंधी रफ्तार से दौड़ाते देखा गया है।

इधर इस मानसिक बीमार एवं घायल युवक की चिकित्सकीय और आर्थिक मदद के लिए शहर के युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी बिज्जू सबलोक ( होटल वरदान) एवं मुकेश साहू (रोटेरियन) ने हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि युवक के परिजन या परिचित इस संबंध में हम से संपर्क कर सकते है। हम लोग स्वयं भी इस परिवार के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
22/10/2024



