अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चित

मानसिक विक्षिप्त को टक्कर मारने वाली एसयूवी का पुलिस 36 घंटे बाद भी पता नहीं पाई

घायल युवक अधूरा उपचार कराकर फिर सड़कों पर भटक रहा

sagarvani.com9425172417

सागर। मानसिक बीमार युवक को टक्कर मार के भागी एसयूवी और उसके ड्राइवर का कोतवाली पुलिस 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं निकाल पाई है। इधर यह विक्षिप्त युवक अस्पताल से आधा-अधूरा इलाज कराकर भाग आया है और फिर तीन बत्ती की सड़कों पर भटकते देखा गया। पुलिस द्वारा इस मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं करने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि यह गाड़ी मोतीनगर चौराहे के पास रहने वाले किसी धनाढ्य परिवार की है। जो चंद दिन पहले ही खरीदी गई थी। बता दें कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे कोतवाली रोड पर प्रेम अलंकार ज्वेलर्स के बाहर पटिए पर बैठे इस युवक को एक एसयूवी चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी थी। सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से साफ जाहिर हो रहा है कि एसयूवी का ड्राइवर जानबूूझकर सड़क के एक दम बांयी तरफ तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ाता आया और उसने इस मानसिक बीमार युवक को उड़ा दिया। ड्राइवर ने संभवत: ये हरकत इस युवक को डराने-चौंकाने के लिए की थी लेकिन स्टेयरिंग पर कंट्रोल नहीं रहने के कारण उसने इस युवक को उड़ा दिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक कुछ फीट ऊपर उछला और उसका सिर फट गया। उसके पसलियों में भी चोट आई है।

मां खाना बनाने और भाई कपड़े की दुकान पर काम करता है

जानकारी के अनुसार इस मानसिक बीमार युवक का नाम अभिषेक सोनी है। उसके पिता नहीं है। वह अपनी मां व भाई के साथ श्री देव नागेश्वर मंदिर बड़ा बाजार में रहता है। उसके परिवार की माली हालत बहुत खराब है। उसकी मां सरोज सोनी, विवाह शादी जैसे मौकों पर खाने बनाने की मजदूरी करती है जबकि भाई किसी कपड़े की दुकान पर काम करता है। इस युवक की मां ने बताया कि करीब 3-4साल की उम्र से मेरा बेटा मानसिक रूप से बीमार है। उसे कुछ होश नहीं रहता है। वह अस्पताल से भी लौट आया है और उसने सिर में बंधी मरहम पट्टी भी निकाल कर फेंक दी है। अगर कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो हम लोग मेहनत मजदूरी छोड़कर अस्पताल में रुककर उसका इलाज कराना चाहते हैं।

टीआई बोले, जांच-पड़ताल जारी है, फिलहाल जाम हटवाने में व्यस्त हूं

इस घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस समेत शहर की सीसीटीवी सर्विलांस यूनिट की कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं। डेढ़ दिन गुजरने के बावजूद पुलिस के पास इस गाड़ी का कोई सुराग नहीं है। आचरण ने इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि पड़ताल चल रही है। चूंकि इस समय चकराघाट पर जाम लगा हुआ है। इसलिए आप से बाद में बात करता हूं। मुमकिन है कि टीआई जैन, मैदानी समस्याओं में वास्तव में व्यस्त हों। लेकिन बीते 36 घंटे में उनका अधीनस्थ अमला कोतवाली के बाहर और चकराघाट, बड़ा बाजार रोड के कैमरों के फुटेज नहीं निकाल पाया। इस पर सवाल उठना लाजिमी है। मोहननगर वार्ड

कोतवाली रोड पर हिट एंड रन केस, विक्षिप्त को टक्कर मारकर भागी एसयूवी

के पार्षद अशोक साहू चकिया का कहना है कि पुलिस द्वारा एसयूवी चालक को अब तक नहीं ढूंढ पाना उनकी मानवीय संवेदनाओं को उजागर कर रहा है। 

21/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!