अपराध और अपराधीखबरों की खबरचर्चितब्रेकिंग न्यूज़

कोतवाली रोड पर हिट एंड रन केस, विक्षिप्त को टक्कर मारकर भागी एसयूवी

sagarvami.com9425172417

सागर। कोतवाली रोड पर स्थित प्रेम अलंकार ज्वेलर्स के बाहर पटिए पर बैठे एक मानसिक विक्षिप्त युवक को अज्ञात एसयूवी गाड़ी टक्कर मारकर भाग गई। घटनाक्रम शुक्रवार आधी रात के आसपास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परकोटा-तीन बत्ती पर घूमने वाला एक मानसिक बीमार युवक रोज की

 

भांति इस ज्वेलर्स के बाहर बैठा था। तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी जो संभवत: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का थार मॉडल था, उसके पैरों में टक्कर मारती निकल गई। गाड़ी की टक्कर से यह युवक उछलकर कुछ फीट आगे जाकर गिरा। आसपास के लोगों ने इस युवक को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार उसके सिर में चोट आई है। फिलहाल इस युवक के परिजनों के बारे में खास जानकारी नहीं मिली है। बताया जाता है कि वह आसपास का ही रहने वाला है। युवक को टक्कर मारने वाली ये थार गाड़ी मोतीनगर चौराहे के पास रहने वाले एक पुराने रईस परिवार की है। जिसे परिवार का ही कोई युवक चला रहा था। दूसरी ओर कोतवाली पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। यहां तक कि उन्हें यह जानकारी भी नहीं है कि ये गाड़ी कौन सी है। जबकि यह वही  पुलिस है जो अक्सर स्मार्ट सिटी कंपनी और स्वयं के महकमे द्वारा लगाए कैमरों के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान भेजने में देरी नहीं करती। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वह कौन सा “दबाव” है। जिसके चलते पुलिस इस गाड़ी के मालिक और ड्राइवर तक करीब 20 घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद ये गाड़ी कोतवाली थाने की तरफ बढ़ गई। अगर पुलिस अपने ही थाने के सीसीटीवी फुटेज छान ले तो उसे आरोपी को पकड़ने में देरी नहीं लगेगी। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन का कहना है कि गाड़़ी को ट्रेस करने की कोशिशें चल रही हैं। अगर कोई प्रत्यक्षदर्शी पुलिस थाने आकर बयान दे दे तो हमारी “कुछ” मदद हो जाएगी।

19/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!