रुद्राक्ष पेट्रोल पंप पर संभाग का पहला CNG रीफिलिंग और EV चार्जिंग स्टेशन शुरु
पेट्रोल की अपेक्षा अधिक एवरेज की चाह वालों के लिए अच्छी खबर

सागर। जिला अस्पताल के सामने रुद्राक्ष पेट्रोल पंप पर संभाग का पहला CNG रीफिलिंग स्टेशन शुरु हो गया है। पंप पर यह सुविधा सुबह से देर रात तक उपलब्ध है। पंप के संचालक और युवा व्यवसायी रुद्राक्ष दुबे ने बताया कि जो लोग पेट्रोल वर्सन वाली कार के कम एवरेज या माइलेज से परेशान हैं। उनके लिए CNG एक बेहतर विकल्प है। पेट्रोल वाली कर जहां 106 रु + प्रति लीटर में 10-12 से 20 – 22 Km का माइलेज देती है। वहीं 89 रु. + प्रति किग्रा के रेट वाली CNG से वही कार 30-45 Km का माइलेज देती है। जिनकी गाड़ियों में CNG का ऑप्शन नहीं है। उनके लिए मार्केट में सर्टिफाइड किट लगाने की सुविधा है।
वाहन मालिक पेट्रोल के साथ-साथ ये विकल्प भी अपना सकते हैं। इससे पहले CNG स्टेशन की शुरुआत को लेकर रुद्राक्ष ने बताया कि बीते करीब 1 वर्ष से मैं और मेरे आदरणीय पिता श्री राजेंद्र दुबे (पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ , सागर) अपने इस प्रतिष्ठान में वाहन स्वामियों को फ्यूल/ एनर्जी के लिए सभी विकल्प उपलब्ध कराने के प्रयास में हैं।
इसी कड़ी में हम लोगों द्वारा संभाग का पहला CNG रीफिलिंग स्टेशन शुरु किया गया है। हमारे पंप पर EV क्लास के व्हीकल्स के चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध है। उम्मीद है कि दीवाली इसका शुभारंभ हो गया है। स्टेशन पर EV व्हीकल जैसे कार , ऑटो और दो पहिया वाहनों को फास्ट चार्ज किया जा सकेगा।
इसलिए पेट्रोल से बेहतर है CNG
ईको-फ्रेंडली- सीएनजी कारों के सबसे महत्वपूर्ण फायदों में से एक यह है कि वे पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में ज्यादा ईको-फ्रेंडली हैं। सीएनजी एक क्लीन फ्यूल है, जो वातावरण में काफी कम प्रदूषकों और ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है।इसके चलते सीएनजी कारें वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती हैं। जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है और ऑड ईवन नियम लागू होता है तो राज्य सरकार सीएनजी वाहनों को इस वजह से छूट देती है।
किफायती- सीएनजी पेट्रोल-डीजल की तुलना में सस्ता ईंधन है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएनजी का उत्पादन पेट्रोल की तुलना में कम खर्चे पर हो जाता है और सीएनजी पर कम दर से टैक्स लगता है। इसके अलावा सीएनजी कारों में पेट्रोल से चलने वाली कारों की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी होती है, जिसका अर्थ है कि आप लंबे समय में फ्यूल की लागत पर और भी अधिक पैसा बचा सकते हैं।
सीएनजी कारें पेट्रोल से चलने वाली कारों की तुलना में कम मेंटेनेंस ऑफर करती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में अधिक सफाई से जलती है और इंजन के पुर्जों पर टूट-फूट को कम करती है। इससे मोटर ऑयल फ्यूल से कम दूषित होता है। स्विचिंग ऑप्शन- सीएनजी खत्म होने की स्थिति में आपके पास हमेशा पेट्रोल पावर पर स्विच करने का विकल्प होता है। यह आपको लंबे मार्गों पर यात्रा करने में मदद करेगा जहां सीएनजी की उपलब्धता सीमित है।
( संशोधित…प्रायोजित खबर) O5/11 / 2024



