ब्रेकिंग न्यूज़

जैन मुनि से अभद्रता करने वाला परिवार समाज से निष्कासित

लड़की लेकर भागा सेवादार , नाराज परिजन ने की मुनि से अभद्रता

sagarvani.com 9425172417

सागर। जैन मुनि विशांत सागर जी महाराज के साथ घुवारा (छतरपुर मप्र) में हुई अभद्रता को लेकर स्थानीय समाज ने बड़ा निर्णय लिया है। एक बैठक के पूरी समाज ने अभद्रता करने वाले परिवार को 10 साल के लिए समाज से बेदखल कर दिया है। इस अवधि में ये लोग किसी भी सामाजिक-धार्मिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे। जो भी व्यक्ति या परिवार उनसे इस बावत सरोकार रखेगा। उसके विरुद्ध भी ऐसी ही कार्रवाई होगी। दरअसल मामला बीते शनिवार का है। यहां चार्तुमास कर रहे मुनि विशांत सागर के एक सेवादार (शिष्य) पर आरोप है कि वह स्थानीय परिवार की एक लड़की को लेकर गायब हो गया। परिवारजन ने इस मामले में महाराज जी से पतासाजी की । इसके बाद वे लोग उनसे अभद्रता व मारपीट करने लगे।

निष्कासन की मुनादी , पत्र भी जारी किया

 सूत्रों के अनुसार समाज से निष्कासन की मुनादी हुई और सकल क्षेत्रीय जैन समाज ने एक पत्र भी जारी किया। जिसमें इस घटनाक्रम को लेकर समाज की मंशा व निर्णय का जिक्र है। आगे पत्र में लिखा है कि वैद्य राजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, जिनेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार एवं उनके  परिवारजन ने मुनि विशांत सागर महाराज पर झूठा व अर्नगल आरोप लगाया था। उनसे मारपीट व अभद्रता की। जिसकी पूरा जैन समाज निंदा करता है।

धार्मिक- सामाजिक समितियों से भी हटना होगा

बताया जा रहा है कि वैद्य राजेंद्र कुमार के परिवार के जो भी लोग सामाजिक व धार्मिक समिति में विभिन्न पदों पर हैं, उन्हें सामाजिक व धार्मिक समितियों से अलग कर दिया गया है। उन्हें इस्तीफा देना होगा। अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे तब भी उन्हें इन पदों पर कार्य नहीं करने दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक  उनके परिवार को पूजा कार्य में नहीं बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है। अगर घुवारा क्षेत्रीय समाज के लोग इन्हें बुलाते हैं तो वे भी दोषी होंगे। अगर इन लोगों को वापस समाज से जोड़ने बात आती है तो इस बारे में इसी तरह की बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

लड़की लेकर गायब हो गया था सेवादार

 घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर चातुर्मास कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक सेवादर  यहां के एक परिवार की लड़की के साथ लापता हो गया। जिससे गुस्साए लोगों ने शनिवार को सुबह प्रवास स्थल पर पहुंचकर जैन मुनि पर हमला कर दिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस घटना के विरोध में जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने के बाहर धरना दिया। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया है।

भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र अपडेट: महाराज जी के आहार को लेकर सेवादार और साध्वी के परिजन भिड़े, काउंटर केस दर्ज

13/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!