ब्रेकिंग न्यूज़

भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र अपडेट: महाराज जी के आहार को लेकर सेवादार और साध्वी के परिजन भिड़े, काउंटर केस दर्ज

देररात तक दोनों पक्षों में चलती रही तनातनी, एफआईआर में नाम बढ़ाने पर अड़ा एक पक्ष

sagarvani.com9425172417

सागर। भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में चल रहे निर्यापक मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज के चार्तुमास स्थल पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ब्रह्मचारिणी आरती दीदी ने महाराज जी की सेवा में लगे एक युवक विशाल जैन को चांटा मार दिया। इसके बाद ब्रह्मचारिणी के संग मौजूद उनके परिजनों ने भी इस विशाल के साथ मारपीट कर दी। यह घटनाक्रम सुबह करीब 11:30 बजे करीब का है। इधर इस घटनाक्रम से आहत युवक थोड़ी देर में ही अन्य सेवादारों को ले आया और फिर उसने मारपीट करने वाले लोगों को पीट दिया। यह सारा घटनाक्रम महाराजजी के लिए चौका स्थल पर पहुंचन की जद्दोजहद में हुआ। ब्रह्मचारिणी के परिजन का कहना था कि विशाल हम लोगों को महाराजजी के पास पहुंचने में अड़ंगा डाल रहा था। जबकि विशाल का कहना था कि आहार के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं, उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से भीतर-बाहर नहीं किया जा सकता। मामले में दोनों ही पक्ष एक-दूूसरे पर आयोजन स्थल की मर्यादा एवं शांति व्यवस्था को भंग कराने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद ये सभी मोतीनगर पुलिस थाने पहुंच गए। जहां एक बार फिर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दोषारोपण शुरु कर दिया। समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों ने मामला खत्म करा राजीनामे की कोशिशें की। लेकिन वे नहीं माने। आखिर में पुलिस ने ब्रह्मचारिणी आरती दीदी की तरफ से विशाल जैन और विशाल जैन की पत्नी सावित्री ने आरती दीदी के परिजनो के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप के तहत काउंटर केस दर्ज कर लिया।

अग्निकांड, विवादित पत्र वायरल के बाद अब मारपीट

मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के चार्तुमास स्थल पर एक ओर धर्म की गंगा बह रही है। समुदाय के एक बड़े तबके को इस आयोजन के बाद समाज के मंदिर-ट्रस्टों के प्रबंधन में आमूल-चूल परिवर्तन की आस बंधी है। ताकि उनमें व्याप्त तथाकथित गड़बड़ियों का पटाक्षेप हो। वहीं दूसरी तरफ इस आयोजन स्थल के आसपास संदिग्ध हालात में आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं। 20 दिन पहले यहां के अस्पताल के ड्रग स्टोर में भीषण आग लग गई थी। जिसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। इसके बाद हाल ही में एक पत्र, मीडियाकर्मियों के लिए वायरल किया गया। जिसमें निर्यापक मुनि श्री की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की गई और अब ये एक मामला है। जिसमें दो पक्ष जमकर भिड़े और प्रकरण पुलिस थाने तक पहुंच गया। चर्चा है कि ताजा घटनाक्रम को लेकर महाराजजी ने असंतोष व नाराजगी जताई है। उन्होंने सभी पक्षों से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसको सामाजिक स्तर पर दंडित किया जाएगा। 

13/10/2024

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!