ब्रेकिंग न्यूज़

सागर के इनकम टैक्स ऑफिस में CBl का ट्रेप, सीनियर टैक्स असिस्टेण्ट अरेस्ट!

CBl के जबलपुर जोन की टीम ने की कार्रवाई

sagarvani.com9425172417

सागर। सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय में सीबीआई जबलपुर जोन की टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने यहां पदस्थ एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट को अरेस्ट किया है! उक्त अधिकारी का नाम आशीष साहू बताया जा रहा है। उसके खिलाफ डुप्लीकेट पेन कार्ड का नंबर निरस्त करने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगने और 3 हजार रु. लेने के  आरोप में ये कार्रवाई की गई। इस मामले आयकर कार्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारी व सहकर्मी चुप्पी साधे हुए हैं। सभी इनकम टैक्स ऑफिस और CBI की कार्रवाई के प्रोटोकॉल का हवाला दे रहे हैं। यहां बता दें कि CBI की टीम सुबह करीब 11 बजे ऑफिस पहुंची। इस दौरान टीम के अधिकारी, टैक्स असिस्टेंट साहू के चेम्बर में फाइल से लेकर कम्प्यूटर का रिकॉर्ड छानते रहे। आखिर में वे उक्त आयकर कर्मी को अपने साथ लेकर जबलपुर रवाना हो गए। CBl ने टैक्स असिस्टेंट साहू का चैम्बर सील नहीं किया है। इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि उक्त रेड इसी प्रकरण विशेष की शिकायत के संदर्भ में की गई है। जानकारी के अनुसार सागर आईटीओ का पद इस समय रिक्त है। जिसका प्रभार छत्तीसगढ़ में पदस्थ किसी अन्य अधिकारी को दिया गया है।

26/09/2024

युवती की सुुसाइड से घबराए युवक से मिला था पुलिस को क्रिकेट सट्टे का सूत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!