बीएमसी के स्टैंड से बाइक चोरी, मालिक ने पूछा तो संचालक ने पर्ची फाड़ी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर, 10 दिन से परेशान घूम रहा है मजदूर

sagarvani.com9425172417
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मोटर साइकिल एवं कार पार्किंग स्टैंड से पिछले दिनों एक बाइक चोरी हो गई। खास बात ये है कि जैसे ही वाहन स्वामी ने इस बारे में पार्किंग स्टैंड पर मौजूद युवक से जानकारी ली तो उसने बातों में उलझाकर उससे वाहन की पर्ची छीन ली और फाड़कर फेंक दी। वाहन स्वामी का कहना है कि मेरी गाड़ी की चोरी में स्टैंड के संचालक या उसके कर्मचारियों की मिली भगत है। इसलिए उन्होंने मेरी पर्ची फाड़ दी।

मंगलवार को कलेक्टोरेट आए एक युवक कल्याण चढ़ार ने बताया कि मैं पेशेे से मजदूर हूं। मेरी पत्नी की किडनी खराब है। जिसे मैंने बीएमसी में भर्ती कराया था। बीते 12 सितंबर को मैंने अपनी बाइक को अस्पताल के साइकिल स्टैंड पर पार्क किया। जिसकी एवज में स्टैंड ठेकेदार ने मुझसे 20 रु. लिए और पर्ची काटकर दे दी। कुछ घंटे बाद मैं लौटकर आया तो बाइक गायब थी। 15 सितंबर को मैंने गोपालगंज थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट कराई।
स्टैंडकर्मी पर संदेह था, इसलिए पर्ची की फोटोकॉपी करा ली
कल्याण ने बताया कि इस स्टैंड से आए दिन बाइक-स्कूटी चोरी होती रहती हैं। जिसमें स्टैंड संचालक और कर्मचारियों की भूमिका संदेहास्पद है। ये जानने के बाद मैंने स्टैंड के कर्मचारी से संपर्क करने से पहले अपनी पर्ची की फोटोकॉपी कराई। इसके बाद मैं उसके पास गाड़ी के बारे मेें पूछताछ करने पहुंचा। जैसा कि अंदेशा था। स्टैंड का कर्मचारी मुझ पर ही बाइक यहां-वहां करने का आरोप लगाने लगा। वह बोला तुम्हारा ही कोई रिश्तेदार-परिचित ले गया होगा। इसके बाद उसने पर्ची देखने के बहाने मुझसे पर्ची ले ली और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
कल्याण का कहना है कि यह स्टैंड कोई सांई सुनील नाम की ठेकेदार फर्म चलाती है। जिसका संचालक गौरव चौहान नाम का व्यक्ति है। मैंने उससे भी इस बारे में बात की। लेकिन उसने कोई सहयोग नहीं किया। बोला तुम्हें जहां जाना हो जाओ। बाइक चोरी की हमारी कोई जवाबदारी नहीं है।
आईजी को पहुंचाई शिकायत और सीसीटीवी फुटेज
इस मजदूर युवक ने अपनी व्यथा जब कलेक्टोरेट पर मौजूद मीडियाकर्मियों को बताई तो उन्होंने सीएसपी, एडिशनल एसपी और एसपी से इस बारे में हुई कार्रवाई के बारे में जानना चाहा। लेकिन इनमें से किसी भी पुलिस अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद आईजी प्रमोदकुमार वर्मा को पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने तुरंत ही
युवक द्वारा एसपी ऑफिस में की गई शिकायत, एफआईआर और बाइक ले जाते युवक के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध वाट्स एप के जरिए ले लिए और ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
24/09/2024



