मासूम नरेश के दिल का इलाज मुंबई में शुरु
मासूम बच्चे के हदय रोग का मुम्बई में निःशुल्क इलाज शुरू हुआ
सागर I बालक नरेश पटेल का मुंबई की नारायण अस्पताल में गुरुवार से इलाज शुरु हो गया है। नरेश पटेल को गत दिवस कलेक्टर दीपक आर्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निर्देशानुसार बेहतर उपचर कराने के लिए मुंबई के नारायण अस्पताल भेजा गया था। सागर में पिछले दिनों आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में विकासखंड केसली के ग्राम सहजपुर से आए मुकेश और उनकी पत्नी श्रीमती नेहा पटेल ने अपने एक वर्षीय बच्चे नरेश के हृदय रोग का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद हेतु चर्चा की थी। परिजनों ने उन्हें बताया था कि बच्चे के दिल में छेद है, महंगा इलाज कराने के लिए वह सक्षम नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने मासूम बच्चे का इलाज कराने के लिए कलेक्टर आर्य को निर्देश दिए थेl नारायण अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डी. देशमुख, मुंबई स्टेशन से उनको नारायण अस्पताल ले गए और इलाज प्रारंभ कराया गया। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बालक नरेश को अस्पताल के वार्ड नंबर 4 में पलंग नंबर 33 पर भर्ती कराया गया है जहां उसका डॉ. क्षितिज सेठ लगातार निगरानी बनाकर उनका इलाज कर रहे हैं। कलेक्टर आर्य ने नारायण अस्पताल मुंबई के डॉक्टरों से बालक के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है।



