ब्रेकिंग न्यूज़
SIT: गुमशुदा मानसिंह पटेल की तलाश ! इनाम 30 हजार रुपए नकद
एसआईटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग कर रही है।

sagarvani.com9425172417
सागर। 8 साल से लापता तिली वार्ड निवासी किसान मानसिंह पटेल की तलाश के लिए SIT ने 30 हजार रु. का इनाम घोषित किया है। एसआईटी द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार मानसिंह पटेल 22 अगस्त 2016 से लापता हैं। पोस्टर में मानसिंह के हुलिए के अलावा उनके द्वारा पहने गए कपड़ों का ब्योरा भी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने पिछले महीने ही सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही किसान पटेल की खोजबीन की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। चार दिन पहले एसआइटी सागर ने अपने फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61565668772810&mibextid=ZbWKwLपर किसान मानसिंह का फोटो व अन्य ब्योरा अपलोड किया है। एसआईटी के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति को मानसिंह पटेल के बारे में कोई भी सूचना है तो वह एसआईटी के कैम्प ऑफिस 10 वीं वाहिनी, मकरोनिया में सूचना दे सकता है। बता दें कि एसआईअी मानसिंह पटेल की खोजबीन के लिए पुराने तरीके जैसे पोस्टर जारी करना, थाने दर थाने सूचना, पता देकर लिखित में सूचना प्राप्त करने जैसी कोशिशों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का भी सहारा ले रही है।
पोस्टर में एसआईटी ने अपना मोबाइल नंबर मय वाट्स एप, ईमेल आईडी, इंस्टाग्राम आईडी, फेसबुक पेज और एक्स (ट्विटर) की लिंक भी उपलब्ध कराई है। यानी अगर किसी व्यक्ति को मानसिंह के देखे जाने का दावा करता है तो वह इन माध्यमों से भी एसआईटी से संपर्क कर सकता है। 
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने पिछले महीने ही सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया था। इसके बाद से ही किसान पटेल की खोजबीन की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। चार दिन पहले एसआइटी सागर ने अपने फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61565668772810&mibextid=ZbWKwLपर किसान मानसिंह का फोटो व अन्य ब्योरा अपलोड किया है। एसआईटी के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति को मानसिंह पटेल के बारे में कोई भी सूचना है तो वह एसआईटी के कैम्प ऑफिस 10 वीं वाहिनी, मकरोनिया में सूचना दे सकता है। बता दें कि एसआईअी मानसिंह पटेल की खोजबीन के लिए पुराने तरीके जैसे पोस्टर जारी करना, थाने दर थाने सूचना, पता देकर लिखित में सूचना प्राप्त करने जैसी कोशिशों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का भी सहारा ले रही है।
पोस्टर में एसआईटी ने अपना मोबाइल नंबर मय वाट्स एप, ईमेल आईडी, इंस्टाग्राम आईडी, फेसबुक पेज और एक्स (ट्विटर) की लिंक भी उपलब्ध कराई है। यानी अगर किसी व्यक्ति को मानसिंह के देखे जाने का दावा करता है तो वह इन माध्यमों से भी एसआईटी से संपर्क कर सकता है। 
23/09/2024



