ब्रेकिंग न्यूज़

चंद्रेश सिंह घर लौटे, बोले गाली – गलौज का ऑडियो वायरल होते ही तीर्थ पर जाना चाह रहा था

बुधवार रात राजकुमार धनोरा के साथ मोतीनगर पुलिस थाने में हाजिर हुए चंद्रेश सिंह

सागर। पूर्व भाजपा नेता राजकुमार धनोरा के भतीजे चंद्रेश सिंह बड़े ही नाटकीय अंदाज में मिल गए हैं।बुधवार रात करीब 11 बजे वे खुद ही मोतीनगर पुलिस थाने में हाजिर हो गए। एसपी अभिषेक तिवारी ने चंद्रेश सिंह के मिल जाने की पुष्टि की है।परिजन के साथ थाने पहुंचे चंद्रेश ने बताया कि बीते शनिवार की रात को जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत और मेरे बीच मोबाइल कॉल पर  हुई गाली – गलौज से मन खिन्न हो गया था। इसलिए मैं अगले दिन पैदल ही घर से निकल गया। चलते- चलते मैं बीना पहुंच गया। मेरा मन था कि कहीं लंबी यात्रा पर निकल जाऊं और तीर्थ कर आऊं। कोई मुझ से संपर्क नहीं कर पाए इसलिए मैंने अपना मोबाइल सेट भी ऑफ कर लिया था। दो- तीन दिन बाद मुझे अखबार – मीडिया स्रोतों से पता चला कि मेरे चाचा राजकुमार धनोरा ने मेरी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसके बाद मैं लौट आया। इस दौरान मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं आया।
राजपूत ने भी कराई थी एफआईआर, टीआई हुए थे लाइन हाजिर
इस घटनाक्रम में एक ओर राजकुमार धनोरा ने मोतीनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर जिपं अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने भी गोपालगंज थाना में चंद्रेश सिंह के खिलाफ गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । इधर इस चर्चित मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी थी। दोनों पक्षों के सर्व विदित विवाद के बावजूद बगैर पड़ताल आनन – फानन में एफआईआर दर्ज करने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने थाना प्रभारी मानस द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया था।
27/07/2023

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!