देहाती हनी ट्रेप और दोस्तों की ब्लैकमेलिंग!
जंगल में फांसी से लटका मिला शव, पिता का आरोप बेटे को एक युवती और अन्य परिचित अश्लील वीडियो के नाम पर कर रहे थे ब्लैकमेल

sagarvani.com 9425172417
सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र में हनीट्रेप ! टाइप का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक सैन्यकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला देवलपान गांव का है। जहां रहने वाले सेना के जवान सिग्नलमेन देवेंद्र लोधी (25) ने बुधवार को पास के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रहली थाना प्रभारी को सौंपे एक शिकायती पत्र में मृतक देवेंद्र के पिता अजमेर सिंह लोधी ने कहा है कि मेरा बेटा एक युवती और उसके कुछ साथियों की ब्लैकमेलिंग से परेशान था। ये लोग उससे बीते 2 साल में करीब 22-23 लाख रु. वसूल थे।
कुछ दिन पहले मेरे पुत्र ने बताया था कि 2 साल पहले वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन में गया था। जहां उसके कोल्ड ड्रिंक्स में भगवत मिश्रा क्योस्क संचालक रहली, महेंद्र कोरी पटना ककरी रहली रीतेश रैकवार निवासी रहली दीपेश पटेल गांव सेमरा रहली ने नशीला पदार्थ मिलाकर एक युवती जो पटना ककरी की रहने वाली है। उसके साथ कमरे में बंद कर दिया। मेरे पुत्र को कुछ होश नहीं था। तभी इन लोगों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद बीते दो साल में ये लोग उससे करीब 22- 23 लाख रु. ले चुके हैं।
इसमें से उसने वेतन से करीब 6-7 लाख और 8 लाख रु. वेतन- फंड से और 8 लाख रु. पर्सनल लोन लेकर दिए थे। इसके बाद ये लोग उससे और रकम के तौर पर 10 लाख रु. मांग रहे थे। वे धमका रहे थे कि उक्त रकम नहीं दी तो वह उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। उसे पुलिस केस में फंसा देंगे। मेरे पुत्र ने मुझे ये सारी जानकारी दी। तब मैंने उसे ढांढस बंधाया और कहा कि संदेहियों से बात करेंगे। पुलिस की भी मदद लेंगे।


19/09/2024



