ब्रेकिंग न्यूज़

संजय ड्राइव के पास पेड पार्किंग कम्पाउन्ड में कारें जलीं

संजय ड्राइव के पास स्थित एक कथित रूप से कर्वड पेड पार्किंग कम्पाउंड में रविवार रात तीन कारें अज्ञात कारणों से जल गईं। इनमें से एक कार के मालिक आशीष शास्त्री ने बताया कि मैं अपनी कार रविवार रात को यहां पार्क कर गया था। सुबह जानकारी मिली कि गाड़ी जल गई है। आकर देखा तो मेरी कार पार्क किए गए स्थान से कुछ मीटर दूर एक अन्य कार से टकराई हालत में मिली । मेरी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था जबकि जिस कार से वह टकरई वो पूरी तरह से खाक हो गई।

न चौकीदार, न सीसीटीवी और न ही फायर फाइटर

पीड़ित कार मालिक शास्त्री का कहना है कि मैं इस कम्पाउन्ड में नियमित कार रखता हूं जिसकी एवज में मुझसे 850 रु . हर महीना किराया लिया जाता है। आज जब यह आगजनी हुई तो यहां के सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। यहां न तो चौकीदार है और न ही एक भी सीसीटीवी कैमरा लगा है। कम्पाउन्ड के मालिक ने यहां फायर फाइटिंग उपकरण भी नहीं रखे है। कहने को कम्पाउन्ड कर्वड है लेकिन देर रात तक फिर तड़के से यहां चार्टड बसों की आवाजाही शुरु हो जाती है। मुमकिन है कि इस बस स्टैंड पर आए किसी व्यक्ति ने शरारत की हो ?
चोरी का मामला ! मुआवजा नहीं दे रहे
शास्त्री का कहना है कि जिस तरह से मेरी कार अपनी जगह से आगे और टकराई हालत में मिली है । उससे साफ होता है कि मेरी कार को चुराने की कोशिश की गई। संदेह है कि चोर ने गलत वायर जोड़ कार स्टार्ट कर ली होगी। जिसमें कुछ सेकंड में ही आग लग गई। चोर घबरा गया होगा। इसलिए उसने सामने खड़ी दूसरी कार में टक्कर मार दी। इस कार में गैस किट इंस्टॉल थी। इसलिए वह तत्काल धू – धू कर जल गई। मैंने पार्किंन्ग कम्पाउंड के संचालक सुभाष कंड्या से मुआवजा मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। मेरी जानकारी के अनुसार वे बगैर लाइसेंस के यह पार्किंग चला रहे हैं। फिलहाल, मैं घटनाक्रम की गोपालगंज थाने में रिपोर्ट कर रहा हूं। इसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटाऊंगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!